Page Loader
हीरो जूम 125R स्कूटर टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जल्द हो सकता है लॉन्च 
हीरो जूम 125R स्कूटर इस त्योहारी सीजन में लॉन्च हो सकता है (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हीरो जूम 125R स्कूटर टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जल्द हो सकता है लॉन्च 

Sep 11, 2024
03:43 pm

क्या है खबर?

हीरो मोटोकॉर्प के जूम 125R स्कूटर को राजस्थान में टेस्टिंग के दाैरान देखा गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग नजदीक है। तस्वीरों में हीरो जूम 125R के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है, जिसके अनुसार इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा स्विचगियर अपडेटेड डेस्टिनी 125 के समान होगा। EICMA में दिखाए गए जूम 125R में फ्रंट डिस्क ब्रेक था, लेकिन लॉन्च के समय ड्रम ब्रेक वाला वेरिएंट भी मिलेगा।

डिजाइन 

मौजूदा मॉडल से होगा कॉम्पैक्ट

आगामी नया हीरो जूम 125R में मजबूत एप्रन के साथ स्पोर्टी लुक मिलेगा और फ्लोरबोर्ड थोड़ा छोटा है, जिससे यह मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा कॉम्पैक्ट दिखता है। कई कट और स्लैश के साथ साइड पैनल भारी और मस्कुलर दिखते हैं। इसमें अप्रिलिया SR 125 की तरह बड़े 14-इंच के पहियों के अलावा सिंगल-पीस सीट और स्पोर्टी स्प्लिट ग्रिप रेल्स भी हैं। इस स्कूटर में LED इंडीकेटर्स के साथ अन्य लाइटिंग सेटअप भी LED यूनिट होने की संभावना है।

पावरट्रेन 

नए डेस्टिनी जैसा होगा पावरट्रेन 

जूम 125R में अपडेटेड डेस्टिनी 125 के समान 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है, जो 9hp की पावर और 10.4Nm का टॉर्क पैदा करता है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। इसके साथ ही एप्रन-माउंटेड क्यूबी होल और एक पतला एग्जॉस्ट शामिल किया है। यह स्कूटर 125cc से कम क्षमता वाला है, इसलिए इसमें केवल कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलेगा, जबकि ABS की सुविधा नहीं होगी। इसकी कीमत 85,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।