पुराने दोपहिया वाहन बेचेगी हीरो मोटोकॉर्प, 'व्हील्स ऑफ ट्रस्ट' प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
हीरो मोटोकॉर्प ने 'व्हील्स ऑफ ट्रस्ट' नाम से एक नया दोपहिया वाहन रीसेल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार, इस नए प्लेटफॉर्म को 'फिजिटल' अवतार में लॉन्च किया गया है, जिसका मतलब है कि यह प्लेटफॉर्म डिजिटल (ऑनलाइल) और ग्राउंड दोनों पर काम करेगा। इसलिए इसे ओमनी-चैनल भी कहा गया है। हीरो मोटोकॉर्प इसके माध्यम से किसी भी ब्रांड के मौजूदा दोपहिया वाहनों को खरीदने और बेचने के साथ एक्सचेंज करने की सुविधा भी देगी।
हीरो ने की है 900 से अधिक पार्टनर्स से साझेदारी
हीरो ने व्हील्स ऑफ ट्रस्ट की वेबसाइट को आसान बनाने और ग्राहकों के मोबाइल फोन या कंप्यूटर तक इस सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिये 900 से अधिक चैनल पार्टनर्स के साथ साझेदारी की है, जो ग्राहकों की सहायता करेंगे। कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को उनके पुराने वाहन पर सबसे बेहतर कीमत मिलेगी। इस प्लेटफॉर्म अब तक 5 लाख से अधिक ग्राहक जुड़ चुके हैं।
नये अपडेट के साथ आएगी हीरो एक्सपल्स 200T
हीरो ने हाल ही में एक्सपल्स 200 4V रैली एडिशन को भारत में लॉन्च किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी जल्द ही इस मोटरसाइकिल की तर्ज पर अपनी मौजूदा एक्सपल्स 200T को भी अपडेट करेगी। खबरें है कि 200T में नये रंग विकल्प के साथ कई महत्वपूर्ण कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। इसके अलावा यह एक्सपल्स 200 4V वाले चार वाल्व इंजन के साथ आ सकती है, जो 18.8bhp की पावर और 17.35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
जुलाई में लॉन्च हो चुकी है हीरो की नई सुपर स्प्लेंडर
इसके अलावा पिछले महीने हीरो ने अपनी सुपर स्प्लेंडर को 77,430 रुपये की शुरूआती कीमत पर नए कैनवास ब्लैक एडिशन में लॉन्च किया है। इसे दो ट्रिम्स में लाया गया है। यह बाइक डिजाइन के मामले में काफी हद अपने मौजूदा मॉडल के सामान है, लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स जैसे सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर और USB चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। सुपर स्प्लेंडर देश की पसंदीदा मोटरसाइकिलों में से एक है।
जुलाई में कैसी रही हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री?
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जुलाई में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में कुछ गिरावट देखी गई। कंपनी को अपनी कुल बिक्री में दो प्रतिशत का नुकसान हुआ है। कंपनी ने बीते महीने कुल 4,45,580 यूनिट्स वाहन की बिक्री की, जो जुलाई, 2021 में 4,54,398 यूनिट्स रही थी। वहीं, जून की तुलना में भी कंपनी को 8.10 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। कंपनी ने जून में 4,84,867 यूनिट्स दोपहिया वाहन बेचे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी उतरने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इसके लिए हीरो ने एक सब-ब्रांड विडा (Vida) बनाई है। यह अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।