Page Loader
रैली एडिशन में लॉन्च हुई हीरो एक्सपल्स 200 4V बाइक, जानिये इसकी कीमत और फीचर्स
रैली एडिशन में लॉन्च हुई हीरो एक्सपल्स 200 4V बाइक (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

रैली एडिशन में लॉन्च हुई हीरो एक्सपल्स 200 4V बाइक, जानिये इसकी कीमत और फीचर्स

लेखन अविनाश
Jul 14, 2022
01:28 pm

क्या है खबर?

देश की बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सपल्स 200 4V बाइक के रैली एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बाइक के लगभग सभी फीचर्स इसके मौजूदा वेरिएंट जैसे हैं। हालांकि, नए फीचर्स के तौर पर इसमें रैली किट को शामिल किया गया है। बता दें कि इस बाइक को पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसमें 99.6cc का ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

डिजाइन

कैसा है बाइक का लुक?

डिजाइन की बात करें तो हीरो एक्सपल्स 200 4V रैली एडिशन में अपडेटेड पेंट जॉब, "4-वाल्व" स्टिकर के साथ फिर से डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, पिलर ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी है। कंपनी में इस एडवेंचर-टूरिंग मोटरसाइकिल के व्हीलबेस को बढ़ा दिया है, जिससे यह पहले की तुलना में अधिक दमदार बन गई है।

जानकारी

रैली किट में शामिल किए गए हैं ये फीचर्स

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हीरो ने इस बाइक के रैली किट एडिशन में नए ऑफ-रोडिंग टायर्स, बड़ी सिंगल पीस सीट, चौड़े हैंडल बार और नए सस्पेंशन सेटअप को शामिल किया है।

इंजन

इंजन में नहीं किया गया है कोई भी बदलाव

हीरो एक्सपल्स 200 4V बाइक में 199.6cc का ऑयल-कूल्ड 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जो 8500rpm पर 14.1 किलोवाट की अधिकतम पावर और 6500rpm पर 17.35Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 35 से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस है यह बाइक

यह एक ऑफ-रोडिंग और लॉन्ग टूरिंग बाइक है। राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए हीरो एक्सपल्स 200 4V में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के रियर स्पोक व्हील मिलेंगे, जो स्मूथ राइडिंग प्रदान करेंगे, जबकि सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

जानकारी

क्या है इस बाइक की कीमत?

भारत में हीरो एक्सपल्स 200 4V रैली एडिशन को 1.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। वहीं, आप वैकल्पिक रैली किट को मौजूदा वेरिएंट के लिए भी खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 48,000 रुपये है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई स्प्लेंडर प्लस X-टेक को लॉन्च किया था। सेगमेंट में इसे मौजूदा मैट शील्ड गोल्ड टॉप वेरिएंट के भी ऊपर रखा गया है। परफॉर्मेंस के मामले में स्प्लेंडर X-टेक बिल्कुल रेगुलर मॉडल जैसा ही है। हालांकि, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, रीयल-टाइम माइलेज रीडआउट और साइड स्टैंड इंजन कटऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक को 72,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था।