महंगी हुई स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स, कुछ चुनिंदा मॉडल का उत्पादन हुआ बंद
देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स अब 500 से 1,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं। मूल्य वृद्धि के अलावा, कंपनी ने बाइक के कुछ वेरिएंट्स का उत्पादन बंद कर दिया है। कंपनी ने बाइक के 100 मिलियन एडिशन और सुपरस्प्लेंडर के पुराने वेरिएंट को अपनी लाइनअप से हटा दिया है। आइए, इस बारे में जानते हैं।
सभी मॉडलों के दाम बढ़ाएगी हीरो
हीरो मोटोकॉर्प अपने सभी दोपहिया वाहनों को महंगा करने जा रही है। कंपनी अपनी लाइनअप में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में कंपनी ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में आई महंगाई के कारण वाहनों को बनाने वाली लागत बढ़ गई है, जिसके कारण वाहनों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है।
स्पलेंडर बाइक्स में मिलते हैं ये इंजन
आपको बता दें कि हीरो सुपरस्प्लेंडर बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.72bhp का पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8,000rpm पर 7.91bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इनके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मार्च में हीरो ने की सबसे ज्यादा बाइक्स की बिक्री
मार्च में हीरो ने कुल 4,50,694 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, पिछले महीने कंपनी को सालाना आधार पर 21.88 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 5,76,957 यूनिट्स की बिक्री की थी। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने 4,15,764 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 34,930 यूनिट्स का निर्यात किया है। घरेलू बिक्री में जहां कंपनी को 23.62 प्रतिशत का नुकसान हुआ, वहीं निर्यात में 7.09 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हीरो स्प्लेंडर कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक है, जो अपने लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज कारण आम लोगों की पसंदीदा बाइक है। ऐसे में कंपनी जल्द ही इस बाइक का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।