
हीरो ने बढ़ाएं अपने सभी स्कूटरों के दाम, चुकाने होंगे इतने अतिरिक्त रुपये
क्या है खबर?
देश के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्कूटरों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है।
मॉडलों के हिसाब से 1,000 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक कीमतों में इजाफा हुआ है।
बता दें कि इस बढ़ोतरी में प्लेजर प्लस, मेस्ट्रो एज 110, मेस्ट्रो एज 125 और डेस्टिनी 125 जैसे स्कूटर शामिल हैं।
तो चलिए जानते हैं हीरो के किस मॉडल पर कितनी कीमत बढ़ोतरी हुई है।
#1
डेस्टिनी 125
हीरो डेस्टिनी 125 के स्टील मेटल व्हील वेरिएंट की कीमत में 1,100 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 71,500 रुपये हो गई है।
वहीं, VX प्लेटिनम और 100 मिलियन एडिशन की कीमतों को 1,000 रुपये से बढ़ाया गया है। इस तरह इन दोनों वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः 76,900 और 76,500 रुपये हो गई हैं।
दूसरी तरफ VX मॉडल पर 1,550 रुपये का इजाफा हुआ है, जिससे इसकी नई कीमत 75,500 रुपये हो गई है।
#2
प्लेजर प्लस
हीरो प्लेजर प्लस की बात करें तो इसके स्टील मेटल व्हील वेरिएंट की कीमत में 1,300 रुपये का इजाफा हुआ है, जिससे इसकी नई कीमत 63,520 रुपये हो गई है। साथ ही VX मॉडल पर भी 1,300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ नई कीमत 65,920 रुपये है।
इसके एक्सटेक ड्रम कास्ट व्हील और एक्सटेक ड्रम जुबिलेंट यलो की कीमतों को 1,450 रुपये से बढ़ाया गया है। इस तरह दोनों वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः 71,270 और 72,870 रुपये हो गई हैं।
#3 & 4
मेस्ट्रो एज 125 और 110
हीरो मेस्ट्रो एज 125 स्कूटर के सभी वेरिएंट्स में सबसे अधिक 2,000 रुपये का इजाफा किया गया है।
इसके साथ ही अब नई कीमतें प्रिज्मेटिक प्लस वेरिएंट के लिए 84,320, कनेक्टेड ड्रम के लिए 75,450 और कनेक्टेड डिस्क के लिए 79,900 रुपये हो गए हैं।
वहीं, मेस्ट्रो एज 110 के केवल ZX डिस्क वेरिएंट के दाम को 1.250 रुपये से बढ़ाया गया है, जिससे इसकी नई कीमत 72,870 रुपये हो गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाल ही में बढ़ चुकी है स्प्लेंडर सीरीज की कीमत
आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने अभी कुछ दिन पहले ही अपनी सबसे लोकप्रिय स्प्लेंडर सीरीज की कीमतों में भी इजाफा किया था।
स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स अब 500 से 1,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं।
मूल्य वृद्धि के अलावा, कंपनी ने बाइक के कुछ वेरिएंट्स का उत्पादन बंद कर दिया है। कंपनी ने बाइक के 100 मिलियन एडिशन और सुपरस्प्लेंडर के पुराने वेरिएंट को अपनी लाइनअप से हटा दिया है।