हीरो पैशन प्लस भारतीय बाजार में करेगी वापसी, इन फीचर्स से होगी लैस
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में अपनी पैशन प्लस बाइक को एक बार फिर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी इसमें नए इंजन को शामिल करने वाली है। बता दें कि BS6 मानकों के लागू होने के बाद कंपनी ने इस बाइक का उत्पादन बंद कर दिया था। आइये जानते हैं कि इस बाइक में क्या कुछ मिलेगा।
कैसा होगा हीरो पैशन प्लस का लुक?
आने वाली हीरो पैशन प्लस का डिजाइन इसके पुराने मॉडल के समान ही होगा। हालांकि, इसमें थोड़े बदलाव किये जा सकते हैं। कंपनी इसे दो ड्यूल कलर ऑप्शन ब्लैक-ब्लू और ब्लैक-रेड में उतार सकती है। इसके बॉडी पर ग्राफिक्स, LED हाई इंटेसिटी पोजीशन लैंप (HIPL), सिंगल पीस सीट्स, ऐरो हेड मिरर और पुराने मॉडल के समान ही LED टेललाइट्स मिलने की उम्मीद है। बाइक में नए हैंडलबार को भी साफ देखा जा सकता है।
बाइक में मिलेगा 97.2cc का इंजन
आने वाली बाइक में हीरो स्प्लेंडर प्लस वेरिएंट में इस्तेमाल होने वाले इंजन का प्रयोग किया जा सकता है। दोपहिया वाहन को 97.2cc के एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लाया जायेगा, जो 8bhp की पावर और 8.05Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को हीरो के i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ जोड़ा गया है। वहीं ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा। इसमें 11-लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलेगा।
इन फीचर्स से लैस होगी हीरो पैशन बाइक
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आने वाली हीरो पैशन बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए जा सकते हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी इसे ट्यूबलेस टायर के साथ उतार सकती है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल को शामिल किया जाएगा। अनुमान है कि इस बाइक का व्हीलबेस 1236mm होगा।
क्या होगी अपकमिंग पैशन की कीमत?
भारतीय बाजार में आने वाली अपकमिंग हीरो पैशन प्लस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 80,000 रुपये के आस-पास होगी।
कई नई बाइक्स लाने वाली है हीरो
हीरो मोटोकॉर्प ने आने वाले 2-3 महीनों में बाइक्स के नए मॉडल और कुछ को नए अपडेट के साथ उतारने की योजना बनाई है। कंपनी भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर सहित 5 बाइक्स को उतार सकती है, जिन्हें हाल ही में नेशनल डीलर्स कॉन्क्लेव में शोकेस किया गया था। कंपनी 210cc में नई करिज्मा XMR को लो-सेट हैंडलबार और शॉर्ट विंडस्क्रीन के साथ ला सकती है। इसमें फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक दिया जाएगा।