
हीरो मोटोकॉर्प आगामी महीनों में नए फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी कई बाइक
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प ने आने वाले 2-3 महीनों में बाइक्स के नए मॉडल और कुछ को नए अपडेट के साथ उतारने की योजना बनाई है।
कंपनी भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर सहित 5 बाइक्स को उतार सकती है, जिन्हें हाल ही में नेशनल डीलर्स कॉन्क्लेव में शोकेस किया गया था।
कंपनी 210cc में नई करिज्मा XMR को लो-सेट हैंडलबार और शॉर्ट विंडस्क्रीन के साथ ला सकती है।
इसमें फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक दिया जाएगा।
नया स्कूटर
125cc में नया स्कूटर लॉन्च करने की योजना
बाइक निर्माता की लॉन्चिंग योजना में हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक भी शामिल है।
इस मॉडल के टेस्ट म्यूल को कई बार स्पॉट किया गया है, जिसमें अपसाइड-डाउन फोर्क्स के अलावा कई और अपडेट मिल सकते हैं।
कम्यूटर सेगमेंट में हीरो पैशन प्लस की नए फीचर्स के साथ वापसी हो सकती है, जिसमें 100cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है।
इसके साथ ही कंपनी हीरो ग्लैमर बाइक के अलावा एक नया 125cc स्कूटर पेश करने की भी योजना बना रही है।