हीरो ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, बिक्री में आई मामूली गिरावट
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पिछले महीने की बिक्री के आंकड़े साझा कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पिछले महीने भारतीय बाजार में 3,80,476 दोपहिया वाहन बेचने में सफल रही है।
हालांकि, साल दर साल की तुलना में कंपनी की बिक्री में गिरावट देखी गई है। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी 4,85,889 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही थी।
आइए, कंपनी की पूरी सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
सेल्स
कंपनी के लिए कैसा रहा पिछला महीना
पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बेचे गए 3,80,476 यूनिट्स दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिलों की 3,57,845 यूनिट्स और स्कूटरों की 22,631 यूनिट्स शामिल हैं।
घरेलू बाजार में पिछले महीने कंपनी ने 3,58,660 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, जनवरी 2021 में यह आकड़े 4,67,776 यूनिट्स थी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी का निर्यात बढ़कर 21,816 यूनिट्स हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 18,113 यूनिट्स था।
बिक्री
दिसंबर, 2021 की तुलना में भी हुआ है नुकसान
दिसंबर की तुलना में भी कंपनी को नुकसान हुआ है।
हीरो ने कुल 3,94,862 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, इस महीने कंपनी को सालाना आधार पर 11.73 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 4,47,335 यूनिट्स की बिक्री की थी।
हीरो ने 3,74,574 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 20,288 यूनिट्स का निर्यात किया है।
घरेलू बिक्री में जहां कंपनी को 11.89 प्रतिशत का नुकसान हुआ, वहीं निर्यात में 9.03 प्रतिशत की गिरावट आई है।
निवेश
एथर एनर्जी में 420 करोड़ का निवेश करेगी हीरो मोटोकॉर्प
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहती है।
इसी क्रम में हीरो ने इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप एथर एनर्जी में 420 करोड़ रुपये के नए निवेश को मंजूरी दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि एथर एनर्जी में हीरो के पहले से 34.8 फीसदी शेयर हैं। हीरो 2016 से एथर में शुरुआती निवेशकों में से एक रही है और कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदार है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी साल आ सकता है हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक वाहन का इस साल मार्च में पेश किया जाएगा और इसे कंपनी के जयपुर में सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) और म्यूनिख के पास टेक सेंटर जर्मनी (TGG) में विकसित किया जा रहा है।
साथ ही नई पेशकश का उत्पादन आंध्र प्रदेश में हीरो की विनिर्माण सुविधा में किया जाएगा।
वहीं, हीरो ने विदा इलेक्ट्रिक नाम को रजिस्टर कराया है। माना जा रहा है कि हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को इसी नाम से लॉन्च करेगी।