हीरो एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन बाइक हुई लॉन्च, जानें इसकी खासियत
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी नई एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसे फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। बाइक को युवा पीढ़ी के मुताबिक डिजाइन किया गया है। साथ ही बाइक को नई मैट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। इससे पहले हीरो ने अपनी एक और नई बाइक एक्सपल्स 200 4V को भी लॉन्च किया था। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
बाइक का मैट लुक है शानदार
एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन को मैट ब्लैक 3D लोगो और 'स्टील्थ' बैजिंग दिया गया है। बाइक के फ्रंट फेस पर V-आकार का डिरॉयड LED हेडलैम्प है, जिसके चारों तरफ LED DRL लगे हैं। इससे बाइक को एक जबरदस्त लुक मिलता है। मोटरसाइकिल पर LED पैकेज में स्लीक और मजबूत LED विंकर्स और सिग्नेचर LED टेल-लैंप के साथ 'H' डिजाइन शामिल है। क्लिप में फ्यूल टैंक के शोल्डर में जोड़े गए डार्क मैट कलर ऑप्शन को साफ देखा जा सकता है।
बाइक में मिलेंगे शानदार फीचर्स
फीचर्स के मामले में एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन एडायमंड कट फ्रेम सेटअप के साथ, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, इनवर्टेड LCD कंसोल और हैजर्ड लाइट के साथ आती है। अपडेटेड एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा बाइक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, SMS अलर्ट और साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिले हैं। वहीं, बाइक में हीरो कनेक्ट टेलीमैटिक्स सिस्टम दिया गया है, जो राइडर को विभिन्न कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान करता है।
163cc का जबरदस्त पावर है बाइक में
हीरो एक्सट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन के पावरट्रेन की बात करें तो स्टेल्थ एडिशन में वही 163cc का सिंगल सिलेंडर टू-वॉल्व इंजन है, जो स्टैंडर्ड मॉडल को पावर देता है। यह इंजन 8,500rpm पर 15bhp की पावर और 6,500rpm पर 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए 37mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सेटअप भी जोड़ा गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन
हीरो एक्स्ट्रीम 160R स्टील्थ एडिशन को 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत पर लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला होंडा CB शाइन और बजाज प्लसर 180 जैसी बाइक्स के साथ होगा। वहीं, स्टैंडर्ड एक्स्ट्रीम 160R की शुरुआती कीमत 1.04 लाख रुपये हैं।