भारत में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर, जानिये कीमत और फीचर्स
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने भारत में अपनी पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर बाइक लॉन्च कर दी है। यह पल्सर 180 का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इसे केवल एक ही कलर ऑप्शन ब्लैक-रेड डुअल टोन में लॉन्च किया है। बजाज ने अपनी इस धांसू बाइक को कंपनी के डीलरशिप्स के पास टेस्ट ड्राइव और डिस्प्ले के लिए पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक पहले इसके बारे में विस्तार से जान लें।
बाइक में दिया गया सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
बजाज पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर में इंजन काउल, एक मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, टू पीस पिलियन ग्रैब रेल, टिंटेड विजर और अपस्टेड एग्जॉस्ट दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ सिंगल पॉड हैलोजन हेडलैंप और ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। बता दें कि इस बाइक का वजन इसमें 145 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक में 15 लीटर फ्यूल आ सकता है।
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
बजाज पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर में दिए गए इंजन की बात करें तो इसमें सेमी फेयर्ड पल्सर 180F वाला इंजन ही दिया गया है। पल्सर रेंज की इस नई बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 178.6cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 16.7bhp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 14.52Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन पांच स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सुरक्षा के लिए मिल रहे ये फीचर्स
इंजन और डिजाइन के अलावा इसमें रायडर की सुरक्षा के लिए भी कंपनी ने कई अच्छे फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने बजाज पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगया है। इसके अलावा इस बाइक में आगे वाले पहिये पर 280mm के डिस्क ब्रेक और टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे वाले पहिये पर 230mm का सिंगल रोटर और गैस चार्ज्ड ट्विन स्प्रिंग्स लगाई गई है।
क्या है कीमत?
बजाज ने अपनी इस बाइक को देश में 1,04,768 रुपये (मुंबई एक्स शोरुम) की कीमत में उतारा है। बता दें कि इसका मुकाबला इस रेंज की TVS अपाचे RTR 180 जैसी बाइक्स से हो रहा है।