हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी यह कंपनी, 2024 में लॉन्च होगा पहला मॉडल
क्या है खबर?
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और कैलिफोर्निया स्थित जीरो मोटरसाइकिल ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां साथ मिलकर कई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।
इस साझेदारी के तहत जीरो मोटरसाइकिल वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक तैयार करेगी। वहीं हीरो इन दोपहिया वाहनों को डिजाइन करेगी। दोनों कंपनियां अपनी पहली बाइक को अगले साल लॉन्च कर सकती है।
आइये इस बारे में जानते हैं।
निवेश
पिछले साल जीरो मोटरसाइकल में बड़ा निवेश कर चुकी है कंपनी
जानकारी के लिए आपको बता दें सितंबर, 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों निर्माण के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने जीरो मोटरसाइकिल में 60 मिलियन डॉलर (लगभग 491 करोड़ रुपये) निवेश किया था। दोनों कंपनियां साथ मिलकर कई रोडस्टर, स्पोर्ट्स टूरर और एडवेंचर सेगमेंट की बाइक्स बनाने वाली है।
चार्जिंग को आसान बनाने के लिए इस समय हीरो चार्जिंग स्टेशन डेवलप करने पर भी जोर दे रही है। वर्तमान में कंपनी लगभग 300 चार्जिंग स्टेशन लगा चुकी है।
बयान
हीरो मोटोकॉर्प ने कही यह बात
भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, "अगले दो साल की समयसीमा में हम प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से कई नए मॉडलों को उतारने की योजना बना रहे हैं। साथ ही हम जीरो मोटरसाइकिल के साथ मिलकर संयुक्त रूप से प्लेटफॉर्म विकसित कर रहे हैं।"
कंपनी ने पिछले साल ही अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को विदा ब्रांड के तहत लॉन्च किया है।
साझेदारी
हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर भी बाइक बना रही हीरो
पिछले साल ही हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने नई बाइक्स की एक रेंज विकसित करने के लिए हाथ मिलाया था।
जानकारी के अनुसार, दोनों कंपनियों द्वारा मिलकर बनाई जा रही पहली बाइक 350cc की होगी, जिसे मार्च, 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
वर्तमान में दोनों कंपनियां इन बाइक्स की टेस्टिंग कर रही हैं। अपकमिंग बाइक्स रॉयल एनफील्ड के मॉडलों को टक्कर देंगी और इन बाइक्स की कीमत तीन लाख रुपये से शुरू होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
हीरो करती है हार्ले-डेविडसन बाइक्स की बिक्री
कोरोना वायरस महामारी के कारण आई आर्थिक मंदी और घटती बिक्री के कारण हार्ले भारत में अपना कारोबार बंद कर चुकी है।
कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ हाथ मिला लिया है, जिसके तहत सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत में हार्ले डेविडसन बाइक्स की भी बिक्री करती है।
हार्ले ने 2009 में भारत में भारतीय बाजार में कदम रखा था। वर्तमान में हार्ले-डेविडसन की हरियाणा के बावल में स्थित फैक्ट्री में LML अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है।