Page Loader
हीरो मैक्सी स्कूटर स्पोर्टी लुक में होगा पेश, टेस्टिंग के दौरान आया नजर 
हीरो मैक्सी स्कूटर का डिजाइन काफी कुछ कंपनी के जूम स्कूटर से मिलता-जुलता होगा

हीरो मैक्सी स्कूटर स्पोर्टी लुक में होगा पेश, टेस्टिंग के दौरान आया नजर 

Jun 26, 2023
11:36 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटाेकॉर्प ने हाल ही में एक नए हीरो मैक्सी स्कूटर के नाम से पेटेंट कराया था। अब इस स्कूटर को जयपुर में कंपनी के अनुसंधान एवं विकास केंद्र के पास टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नए हीरो मैक्सी स्कूटर में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, एंगुलर फ्रंट फेशिया, शार्प टर्न इंडिकेटर्स नजर आते हैं। स्कूटर में LED लाइटिंग सेटअप मिलने की संभावना है और इसे शार्प साइड पैनल के साथ स्पोर्टी लुक मिलेगा।

खासियत 

कई फीचर्स से लैस होगा मैक्सी स्कूटर 

हीरो का नया स्कूटर आरामदायक ड्राइविंग के लिए सिंगल-पीस सीट के साथ आएगा और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है। इसमें इग्निशन अलर्ट, SoS अलर्ट, दुर्घटना अलर्ट, ओवर-स्पीड अलर्ट, थेफ्ट अलर्ट, बैटरी हटाने का अलर्ट, जियोफेंस अलर्ट और रिमोट इमोबिलाइजेशन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसे यामाहा एरोक्स 155 की टक्कर में 163cc, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा जा सकता है। स्कूटर को त्योहारी सीजन में 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।