Page Loader
हीरो मावरिक 440 इसी महीने देगी दस्तक, जारी हुआ नया डिजाइन स्केच 
हीरो मावरिक 440 को 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@Parikshitl)

हीरो मावरिक 440 इसी महीने देगी दस्तक, जारी हुआ नया डिजाइन स्केच 

Jan 17, 2024
03:55 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प 23 जनवरी को अपनी नई मोटरसाइकिल मावरिक 440 लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इसकी एक नई स्केच तस्वीर जारी की है, जिसमें बाइक के डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इस दोपहिया वाहन का इंजन और कई फीचर हार्ले डेविडसन X440 के समान होंगे, लेकिन लुक में बदलाव देखने को मिलेगा। यह कंपनी की फ्लैगशिप रोडस्टर बाइक होगी, जो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा 350 और होंडा CB350 से मुकाबला करेगी।

डिजाइन 

हीरो मावरिक का मस्कुलर होगा लुक 

मावरिक की ताजा तस्वीर से पता चलता है कि इस रोडस्टर में H-आकार के डेटाइम रनिंग लैंप के साथ एक नया LED हेडलैंप मिलेगा। साथ कफन और सिंगल-पीस सीट के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक भी नजर आता है। यह लेटेस्ट बाइक X440 की तुलना में अधिक आधुनिक दिखता है। मावरिक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क मिलेंगे।

पावरट्रेन 

हार्ले डेविडसन X44 के समान होगा पावरट्रेन 

हीरो मावरिक 440 में X440 के समान 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 27bhp की पावर और 38Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा है। उम्मीद है कि मावरिक की विशेषताओं के अनुरूप इंजन और गियरिंग में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इसके पहियों का आकार भी X440 से अलग 18 या 17-इंच हो सकता है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है।