Page Loader
हीरो मावरिक 440 क्लासिक लुक में देगी दस्तक, टेस्टिंग में दिखी झलक 
हीरो मावरिक 440 का डिजाइन हार्ले डेविडसन X440 से अलग होगा (तस्वीर: हीरो मोटोकॉर्प)

हीरो मावरिक 440 क्लासिक लुक में देगी दस्तक, टेस्टिंग में दिखी झलक 

Jan 11, 2024
10:37 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प 23 जनवरी को अपनी मावरिक 440 को लॉन्च करने के साथ सब-500cc बाइक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले दोपहिया वाहन के टेस्ट म्यूल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और ताजा तस्वीरों में इसके फीचर्स का पता चलता है। यह हार्ले डेविडसन की X440 बाइक के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसकी क्लासिक रोडस्टर प्रोफाइल उससे बिल्कुल अलग है।

बदलाव 

हार्ले डेविडसन बाइक से इतनी अलग होगी मावरिक 

हीरो ने हार्ले की बाइक की तुलना में मावरिक के डिजाइन में कुछ नए अपडेट किए हैं। इसमें टैंक कफन, ऑल-LED लाइटिंग, गोल हेडलैंप, रियर-व्यू मिरर, चंकी फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट और स्टैंडर्ड ग्रैब रेल जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। लेटेस्ट बाइक X440 के फ्रंट USD फोर्क्स की बजाय टेलीस्कोपिक फोर्क्स से लैस होगी। एग्जॉस्ट अलग है, लेकिन पोजिशनिंग दोनों बाइक्स की समान है। इसके अलावा, नए अलॉय व्हील के साथ वायर स्पोक व्हील भी मिल सकते हैं।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा नई हीरो बाइक का पावरट्रेन 

हीरो मावरिक X440 से गोलाकार 3.5-इंच TFT डिस्प्ले उधार ले सकता है, जो गियर इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड अलर्ट, ABS अलर्ट और फ्यूल अलर्ट जैसी कई जानकारी प्रदर्शित करता है। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसमें 440cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन (27bhp/38Nm) मिलेगा, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इस दोपहिया वाहन की कीमत लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है।