Page Loader
हीरो मावरिक 440 बनाम ट्रायम्फ स्पीड 400: कौन-सी रेट्रो बाइक है बेहतर? 
हीरो मावरिक 440 बनाम ट्रायम्फ स्पीड 400

हीरो मावरिक 440 बनाम ट्रायम्फ स्पीड 400: कौन-सी रेट्रो बाइक है बेहतर? 

लेखन अविनाश
Jan 25, 2024
09:58 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो वर्ल्ड 2024 में अपनी नई फ्लैगशिप बाइक मावरिक 440 रोडस्टर से पर्दा उठा दिया है। यह दोपहिया वाहन हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित है, लेकिन डिजाइन उससे अलग है। मावरिक की बुकिंग फरवरी में शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। देश में इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400 से होगा। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।

लुक

कैसा है दोनों बाइक्स का लुक? 

ट्रायम्फ स्पीड 400 को हाइब्रिड स्पाइन/पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके साथ इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मेटजेलर स्पोर्टेक टायर के साथ 17-इंच के पहिए मौजूद हैं। हीरो मावरिक H-आकार की सिग्नेचर LED DRL के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स और टेललाइट के साथ आती है। इसके अलावा बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए LCD स्क्रीन दी गई है।

इंजन

हीरो मावरिक 440 में है पावरफुल इंजन 

ट्रायम्फ स्पीड 400 में TR-सीरीज का 398cc का एक लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन 8,000rpm पर 40hp की पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हीरो मावरिक 440 में हार्ले डेविडसन X440 के समान 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 27bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें भी 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स 

राइडर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हीरो मावरिक 440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 के दोनों पहियों पर डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्पीड 400 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल जैसे नए उपलब्ध हैं। सस्पेंशन की बात करें तो स्पीड 400 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। दूसरी ओर मावरिक 440 में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं। दोनों नियो-रेट्रो बाइक में प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक यूनिट भी है।

कीमत

कौन-सी बाइक है बेहतर विकल्प? 

भारत में ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत की कीमत 2.40 लाख रुपये से शुरू है, वहीं अनुमान है कि हीरो मावरिक 440की कीमत लगभग 2.25 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। भले ही मावरिक 440 देश में हीरो मोटर कंपनी की एक दमदार पेशकश है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन और बेहतर लुक के कारण हमारा वोट ट्रायम्फ स्पीड 400 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।