हीरो मावरिक 440 रोडस्टर बाइक से उठा पर्दा, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को देगी टक्कर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो वर्ल्ड 2024 में अपनी नई फ्लैगशिप बाइक मावरिक 440 रोडस्टर से पर्दा उठा दिया है। यह दोपहिया वाहन हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित है, लेकिन डिजाइन उससे अलग है।
मावरिक की बुकिंग फरवरी में शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अप्रैल में शुरू होगी। यह 3 वेरिएंट में 5 अलग-अलग पेंट स्कीम्स में उपलब्ध होगी।
इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हार्ले डेविडसन X440, जावा 350 और होंडा CB350 जैसी बाइक्स से होगा।
फीचर
मावरिक में मिलती है ये सुविधाएं
मावरिक H-आकार की सिग्नेचर LED DRL के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स और टेललाइट के साथ आती है।
साथ ही, दोपहिया वाहन में स्टब्बी टेल सेक्शन और स्कूप-आउट सिंगल-पीस सीट, बल्बनुमा मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्यूनिंग फोर्क-स्टाइल वाले अलॉय व्हील और एक स्टब्बी एग्जॉस्ट भी मिलता है।
इसके अलावा बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए LCD स्क्रीन दी गई है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और SMS अलर्ट, म्यूजिक प्लेबैक और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा प्रदान करती है।
कीमत
हीरो मवरिक की कीमत: 2 लाख रुपये
हीरो मावरिक 440 में हार्ले डेविडसन X440 के समान 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 27bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ड्यूल स्प्रिंग्स की सुविधा मिलती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क दी गई है।
इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) आस-पास होगी।