हीरो करिज्मा नए अवतार में जल्द होगी पेश, इस प्लेटफाॅर्म पर होगी तैयार
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प अपनी करिज्मा बाइक को नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। एक रिर्पोट के अनुसार, यह ऑल-न्यू करिज्मा बाइक 210cc पावरट्रेन के साथ एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस बाइक का डिजाइन पुराने मॉडल से मिलता-जुलता होगा। कंपनी इसे साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है। हीरो की नई करिज्मा TVS अपाचे RR 310, BMW G310 RR, KTM RC 390 को टक्कर देगी।
पहले से कितना अलग होगा इंजन?
हीरो करिज्मा के नए रूप में आने की अटकलें लंबे समय से चल रही थी। ताजा रिर्पोट में बताया गया है कि करिज्मा एक नए 210cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश होगी। यह पावरट्रेन 25bhp की अधिकतम पावर और 30NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। करिज्मा को पहली बार 2003 में 223cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया था।