LOADING...
हीरो करिज्मा कॉम्बैट एडिशन जल्द होगा लॉन्च, मौजूदा मॉडल से क्या होगा अलग 
हीरो करिज्मा कॉम्बैट एडिशन को नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@HeroMotoCorp)

हीरो करिज्मा कॉम्बैट एडिशन जल्द होगा लॉन्च, मौजूदा मॉडल से क्या होगा अलग 

Jan 29, 2025
04:32 pm

क्या है खबर?

दिग्गज भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प करिज्मा XMR 210 का कॉम्बैट एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हीरो करिज्मा कॉम्बैट एडिशन को सबसे पहले 2024 EICMA शो में शोकेस किया था। इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में कुछ अतिरिक्त सुविधाओं की पेशकश की गई है। मोटरसाइकिल का मानक मॉडल 3 रंगों- आइकॉनिक येलो, टर्बो रेड और मैट फैंटम ब्लैक में आता है, जबकि कॉम्बैट एडिशन केवल एक आकर्षक ग्रे शेड में आएगा।

फीचर 

कॉम्बैट एडिशन में मिलेंगे ये नए फीचर 

करिज्मा कॉम्बैट एडिशन में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स में सस्पेंशन के लिए आगे USD टेलीस्कोपिक फोर्क्स शामिल किया है, जो गोल्डन कलर में तैयार किए गए हैं। करिज्मा के शौकीनों के बीच USD फोर्क्स सबसे अधिक मांग वाले एलिमेंट्स में से एक था। यह करिज्मा पर बेहतर कॉर्नरिंग क्षमताओं की अनुमति देंगे और समग्र चेसिस को सख्त बना देंगे। कॉम्बैट एडिशन में डिजिटल TFT स्क्रीन भी मिलेगी, जिसे कंट्रोल करने के लिए स्विचगियर को D-पैड के साथ बेहतर बनाया है।

इंजन 

ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

हीरो करिज्मा के कॉम्बैट एडिशन समान 210cc, सिंगल-सिलेंडर, DOHC 4V/सिल लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 25 bhp की पावर और 20.4Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। भारतीय बाजार में इस लेटेस्ट बाइक की कीमत मौजूदा हीरो करिज्मा XMR 210 की 1.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।