हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक हुई लॉन्च, इन बाइक्स को देगी टक्कर
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देश में अपनी नई हीरो करिज्मा XMR 210 बाइक लॉन्च कर दी है। यह एक स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है, जो 210cc इंजन से लैस है।
यह प्रीमियम लुक वाली कंपनी की किफायती बाइक है और देश में XMR 210 का मुकाबला बजाज पल्सर RS200, KTM RC200, TVS अपाचे RTR 200 4V और यामाहा R15 V4 से होगा।
आइये इन सभी बाइक्स के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
फीचर्स
हीरो करिज्मा XMR 210 में हैं ये फीचर्स
हीरो करिज्मा XMR 210 के लुक को इसके स्टैंडर्ड मॉडल के समान रखा गया है। इसमें स्प्लिट-स्टाइल की सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, डिजाइनर अलॉय व्हील, लंबी विंडशील्ड और स्लीक टेललाइट के साथ शार्प लाइनें दी गई हैं।
इसमें 210cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 25hp की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.73 लाख रुपये है। कंपनी ने बाइक के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
#1
यामाहा R15 V4: कीमत 1.82 लाख रुपये से शुरू
यामाहा R15 V4 बाइक का मुकाबला करिज्मा XMR 210 से होगा। R15 V4 को डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ-साथ सिंगल सीट (पिलियन और राइडर सहित) दी गई है।
इस बाइक का व्हीलबेस 1,325mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है।
इस बाइक में 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 18.34hp की पावर और 14.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#2
बजाज पल्सर RS200: कीमत 1.53 लाख रुपये
हीरो करिज्मा XMR 210 देश में बजाज पल्सर RS200 से भी मुकाबला करेगी। पल्सर RS200 को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक स्टब्बी साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम और स्पिलिट सीट दी गई है।
इस बाइक में 199.5cc लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 24.16hp की अधिकतम पावर और 18.7Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
बता दें कि RS200 का ग्राउंड क्लियरेंस 157mm और व्हीलबेस 1,345mm है।
#3
KTM RC200: कीमत 2.14 लाख रुपये से शुरू
KTM RC200 को मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, उठी हुई विंडस्क्रीन, नया डिजाइन किया गया टेल सेक्शन और फेयरिंग-माउंटेड मिरर के साथ स्पोर्टी लुक मिला है।
यह भी स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है, जो करिज्मा XMR 210 को टक्कर देगी।
इसमें 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड हाई-परफॉरमेंस इंजन मिलता है, जो 25PS की पावर और 19.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS मिलता है।
#4
TVS अपाचे RTR 200 4V: कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू
TVS अपाचे RTR 200 4V बाइक भी नई हीरो करिज्मा XMR 210 से मुकाबला करेगी।
RTR 200 को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक्सटेंशन के साथ तराशा हुआ फ्यूल टैंक, तेज दिखने वाला LED हेडलैंप, एक चौड़ा हैंडलबार, एक डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लिम LED टेललाइट उपलब्ध है।
बाइक में 197.75cc को सिंगल-सिलेंडर वाला 4-वाल्व, एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है जो 20.2hp की अधिकतम पावर और 16.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
करिज्मा के अलावा और बाइक्स भी वापसी कर रही हैं।
बजाज ने भी कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक बजाज पल्सर 220F को दोबारा लॉन्च किया है। कंपनी ने 2021 में इस बाइक का उत्पादन बंद कर दिया था और इसे इसी साल फिर से लॉन्च किया गया।
यामाहा भारत में 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल RX100 को वापस लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका उत्पादन 1996 में बंद कर दिया था।