हीरो ने मिनी-मैक्स इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कॉन्सेप्ट किया प्रदर्शित, जानिए क्या है इसमें खास
हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो वर्ल्ड 2024 में मिनी-मैक्स नाम से अपने यूटिलिटी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया है। इससे लग रहा है कि कंपनी यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। मिनी-मैक्स एक हल्के फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें बहुत सारे स्टोरेज डिब्बे दिए हैं, जो इसके उद्देश्य को पूरा करते हैं। हालांकि, दोपहिया वाहन निर्माता की बैटरी और पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है।
मिनी-मैक्स में मिलती है ये फीचर
मिनी-मैक्स कॉन्सेप्ट को ब्लैक और नीयन ग्रीन कलर स्कीम में पेश किया है, जिसमें एक छोटा चौकोर हेडलैंप दिया है। यह दोपहिया वाहन आकार में काफी लंबा है और इसमें नीचे स्टोरेज बिन के साथ एक स्टेप-अप सीट मिलती है, जिसमें आगे और पीछे सामान रखने की रैक है। इसके अलावा, सामने छोटा वाइजर और अलॉय व्हील मिलते हैं। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ड्यूल-शॉक एब्जॉर्बर है, जबकि दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक सेटअप है।
इन वाहनों से भी उठा पर्दा
इवेंट में हीरो ने 70 से 75 किलोग्राम वजन वाली 100cc सुपर स्पोर्ट्स बाइक 'JP-X' और एक तिपहिया वाहन 'स्वे' को भी प्रदर्शित किया है। इसके साथ ही आयोजन में दोपहिया वाहन निर्माता ने हीरो एक्सट्रीम 125R को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके अलावा, हीरो ने प्रीमियम सेगमेंट में हीरो मावरिक 440 से भी पर्दा उठाया है। यह हार्ले डेविडसन X440 पर आधारित बाइक है। इसकी कीमत जल्द घोषित की जा सकती है।