24 घंटे का एंड्यूरेंस टेस्ट पूरा करने वाली देश की पहली बाइक बनी हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर
क्या है खबर?
हार्ले डेविडसन की लोकप्रिय स्पोर्टस्टर S बाइक ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
हाल ही में स्पोर्टस्टर S बाइक 3,141 किलोमीटर की दूरी तय करके 24 घंटे का एंड्यूरेंस टेस्ट (सहनशक्ति परीक्षण) पूरा करने वाली देश की पहली मोटरसाइकिल बन गई है।
इसके लिए पांच राइडर्स की एक टीम बनाई गई थी, जिन्होंने जयपुर में हीरो के ग्लोबल सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) के टेस्ट ट्रैक पर यह रिकॉर्ड हासिल किया।
टीम
इन राइडर्स की बनाई गई थी टीम
हार्ले-डेविडसन स्पोर्टस्टर S के 24 घंटे के एंड्यूरेंस टेस्ट के लिए बनाई गई टीम में अनुश्रिया गुलाटी और विजय सिंह जैसे राष्ट्रीय रेसर शामिल थे।
इसमें हीरो मोटोकॉर्प के मालो ले मैसन और विजय थॉमस भी थे।
एंड्यूरेंस टेस्ट की निगरानी हीरो मोटोकॉर्प की टीम के दो सदस्यों डेविड लोपेज कॉर्डोबा और एलेक्स बसक्वेट्स द्वारा की गई थी।
लोपेज कॉर्डोबा चेसिस फंक्शनल डेवलपमेंट एंड नेशनल रेसिंग प्रोग्राम के प्रमुख है, वहीं एलेक्स बसक्वेट्स व्हीकल वैलिडेशन के हेड हैं।
इंजन
स्पोर्टस्टर S में है 1250cc का दमदार इंजन
स्पोर्टस्टर S में 1250cc का लिक्विड-कूल्ड, 60-डिग्री V ट्विन इंजन मौजूद है जो पैन अमेरिका 1250 मॉडल में भी मौजूद है।
यह इंजन 120hp की पावर और 128Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 43mm के इंवर्टेड फ्रोक्स और पीछे की तरफ एक मोनो शॉक यूनिट दी गई है और इस बाइक का वजन 227 किलोग्राम है।
फीचर्स
इन शानदार फीचर्स से लैस है बाइक
स्पोर्टस्टर S में फीचर्स के तौर पर 4.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक ब्लूटूथ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसी सुविधा मिलती है।
बाइक में लगा कॉर्निंग एन्हांस्ड एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (C-ABS) बाइक के लीन एंगल को ध्यान में रखता है।
वहीं, स्पोर्टस्टर S को तीन रंग विकल्पों- विविड ब्लैक, मिडनाइट क्रिमसन और स्टोन वॉश व्हाइट पर्ल के साथ भारत में लाया गया है।
जानकारी
यह है बाइक की कीमत
हार्ले डेविडसन के स्पोर्टस्टर S बाइक की कीमत भारत में 15.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं, यह बाइक अपने सेगमेंट में डुकाटी पैनिगेल V4, BMW R 1250, कावासाकी निंजा ZX, अप्रिलिया RS 660 जैसी दमदार मोटरसाइकिलों से मुकाबला करती है।