सरकार 1-2 महीने में देगी FAME-3 को मंजूरी, क्या बोले भारी उद्योग मंत्री?
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लागू फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल (FAME) योजना के तीसरे चरण को 1-2 महीने में मंजूरी मिल सकती है। भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि FAME-3 को 1-2 महीने में अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। मंजूरी में देरी को लेकर एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "FAME-3 के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय सहित कई जगह से सुझाव आ रहे हैं।"
योजना में हो सकता है यह बदलाव
इससे पहले सूत्रों के हवाले से CNBC-TV18 ने बताया था कि सरकार 11,500 करोड़ रुपये के परिव्यय के प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जो 2 साल की अवधि के लिए प्रत्येक श्रेणी में कम प्रोत्साहन प्रदान कर सकती है। इस योजना में इलेक्ट्रिक बस, तिपहिया वाहन और दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन मिलने की संभावना है। इसके अलावा यह भी बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रक, ट्रैक्टर, खनन उपकरण और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी नई श्रेणियां भी शामिल की जा सकती हैं।
मार्च में बंद हो गई थी FAME-2 योजना
इस साल की शुरुआत में भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-2 योजना के तहत सब्सिडी को 31 मार्च को बंद करने की घोषणा की थी। इसके स्थान पर सरकार ने 31 जुलाई तक के लिए एक नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) 2024 पेश की, जिसे बाद में 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इसके तहत दोपहिया वाहन पर 10,000 रुपये, छोटे तिपहिया वाहनों पर 25,000 रुपये और बड़े तिपहिया वाहनों पर 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।