ग्लोबल NCAP के तहत इन गाड़ियों का हुआ क्रैश टेस्ट, जानिए कैसा रहा इनका प्रदर्शन
क्या है खबर?
ग्लोबल NCAP ने अब तक अपने 'सेफर कार्स फॉर इंडिया' प्रोग्राम के तहत 45 से अधिक कारों का क्रैश टेस्ट कर लिया है।
पहले की तुलना में आज भारतीय बाजार में कारों की सेफ्टी रेटिंग को लेकर ग्राहकों में समझ बड़ी है। अब लोग गाड़ियों की मजबूती पर ध्यान देने लगे हैं।
आज हम आपके लिए 5 ऐसी गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनका ग्लोबल NCAP के तहत हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया है।
#1
मारुति सुजुकी S-प्रेसो को प्राप्त हुआ 1-स्टार
हाल ही में ग्लोबल NCAP ने मारुति सुजुकी S-प्रेसो का क्रैश टेस्ट किया था। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए S-प्रेसो ने 34 में से 20.03 अंक प्राप्त करते हुए 64 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।
इसी तरह चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए भी कार का प्रदर्शन किया अच्छा नहीं रहा और इस वजह से कार को कुल 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस गाड़ी को 83 अंक में से सिर्फ 23.55 अंक ही प्राप्त हुए हैं।
#2
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी केवल 1-स्टार
बात करें मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस गाड़ी ने 34 में से 19.9 अंक प्राप्त करते हुए 61 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।
कार को क्रैश टेस्ट में 1-स्टार अंक प्राप्त हुए हैं। केबिन के सुरक्षा के मामले में स्विफ्ट को 70 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, इस श्रेणी में इसे 16 में से 9.30 अंक प्राप्त हुए हैं।
बच्चों के सुरक्षा में कार ने केवल 32 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।
#3
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को मिली 5-स्टार रेटिंग
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने D-सेगमेंट में अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो-N लॉन्च की है। इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार अंक मिले हैं।
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस गाड़ी ने 34 में से 299.9 अंक प्राप्त करते हुए 78 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है। बच्चों की सुरक्षा के मामले में इस गाड़ी को 3-स्टार अंक मिले हैं।
ग्लोबल NCAP द्वारा परीक्षण किए गए मॉडल में डबल एयरबैग, ABS और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज सहित सबसे बुनियादी सुरक्षा विशेषताएं थीं।
#4
स्कोडा कुशाक को मिली 5-स्टार रेटिंग
स्कोडा कुशाक भी देश में उपलब्ध सुरक्षित गाड़ी है। क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को 5-स्टार अंक मिले हैं। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस गाड़ी को 34 में से 29.64 अंक और बच्चों की श्रेणी में 49 में से 42 अंक मिले हैं।
गाड़ी में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, वहीं इसमें एक 1.5-लीटर वाला TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन भी है।
#5
फॉक्सवैगन टाइगुन को मिली 5-स्टार रेटिंग
फॉक्सवैगन टाइगुन ने भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार अंक प्राप्त किये हैं। इस गाड़ी को भी एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 34 में से 29.64 अंक और बच्चों की श्रेणी में 49 में से 42 अंक मिले हैं।
इस गाड़ी में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग, रियर पार्किंग डिस्टेंस कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और 3-पॉइंट सीट बेल्ट जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है।