फोर्ड मस्टैंग मैक-E भारत में हो सकती है लॉन्च, कंपनी ने दायर किया डिजाइन पेटेंट
अमेरिकी कार निर्माता फोर्ड मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में वापसी करने की तैयारी रही है। कंपनी का अपने चेन्नई प्लांट को नहीं बेचना और नई फोर्ड एंडेवर के लिए डिजाइन पेटेंट दायर करना इसी तरफ इशारा करता है। हाल ही में फोर्ड मस्टैंग मैक-E के लिए भारत में पेटेंट फाइलिंग ने साफ कर दिया है कि कंपनी जल्द कारोबार शुरू करने जा रही है। इतना ही नहीं कंपनी EV प्रोजेक्ट के विभिन्न पदों पर नियुक्ति भी कर रही है।
फोर्ड इलेक्ट्रिक वाहनों पर देगी ध्यान
फोर्ड मस्टैंग मैक-E ट्रेडमार्क की हालिया फाइलिंग से पता चलता है कि कार निर्माता भारत में अपनी वापसी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है। डिजाइन पेटेंट से पता चलता है कि इसमें एक क्रॉसओवर सिल्हूट दिया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों लेआउट के साथ उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक लॉन्च के बाद CBU रूट के माध्यम से आयात किए जाने की उम्मीद है।
मस्टैंग मैक-E सिंगल चार्ज में देगी 378 किलोमीटर की रेंज
फोर्ड मस्टैंग मैक-E एंट्री-लेवल में 75.7kWh बैटरी पैक के साथ आता है। RWD वेरिएंट 370 किलोमीटर और AWD ट्रिम 338 किलोमीटर की रेंज देता है। 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इन्हें क्रमश: 6 सेकेंड और 5 सेकेंड का समय लगता है। टॉपिंग रेंज वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव और 98.8kWh की बैटरी मिलती है और यह सिंगल चार्ज में 378 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।