फोर्ड भारत में जल्द उतार सकती है नई एंडेवर SUV, डिजाइन पेंटट किया दायर
अमेरिकी वाहन निर्माता फोर्ड मोटर्स ने भारत में अपनी एंडेवर SUV के लिए एक डिजाइन पेटेंट दायर किया है। नई जनरेशन की फोर्ड एंडेवर को 2022 में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। इससे फोर्ड के देश में अपना कारोबार फिर से शुरू करने की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल, कंपनी नई नौकरियों सूची जारी करने के साथ ही पिछले दिनों अपने चेन्नई स्थित प्लांट को JSW समूह को बेचने के सौदे को रद्द कर दिया था।
नई एंडेवर में मिलेंगे ये फीचर
आगामी नई फोर्ड एंडेवर के डिजाइन की बात करें तो इसमें बड़े हेडलैंप, C-आकार के DRLs, एक नया ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन का बोनट, नया टेलगेट के साथ 21-इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलेंगे। लेटेस्ट कार के केबिन में 12-इंच की बड़ी पोर्ट्रेट टचस्क्रीन, 12.4-इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और एक नया 3-स्पोक लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा, गाड़ी का सेंटर कंसोल, कंट्रोल स्विच और गियर सेलेक्ट नॉब को अपडेट किया है।
एंडेवर में मिलेंगे ये पावरट्रेन विकल्प
नई एंडेवर में वायरलेस फोन चार्जिंग, USB चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 7-एयरबैग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर होंगे। गाड़ी में 2.0-लीटर, सिंगल टर्बो और 2.0-लीटर, बाई-टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसे सेलेक्टशिफ्ट के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसकी कीमत भारत में बंद होने से पहले की शुरुआती 29.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।