भारत में जल्द लॉन्च होगी फोर्स गुरखा 5-डोर वेरिएंट, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
फोर्स मोटर्स ने पिछले साल ही भारत में अपनी गुरखा SUV का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था। अब कंपनी 5-डोर वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे कार के डिजाइन और कुछ नए फीचर्स की जानकारी मिली है। बता दें कि कार को मौजूदा 3-डोर मॉडल वाले इंजन के साथ लाया जाएगा। वहीं, इसके केबिन को अपडेट किया गया है।
कैसा है कार का लुक?
नई 5-डोर गुरखा के डिजाइन की बात करें तो इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर, कंपनी के लोगो के बजाय 'गुरखा' लोगो के साथ फ्रंट ग्रिल, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। सामने की तरफ इसमें चौकोर खिड़कियां, बाहरी शीशे, फ्लेयर्ड व्हील और ऑफ-रोड-बायस्ड टायर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसका लुक मौजूदा मॉडल के समान ही होगा। इसकी लंबाई 4,116mm, चौड़ाई 1,812mm और ऊंचाई 2,075mm है, वहीं इसका व्हीलबेस 2,400mm है।
इंजन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
नई गुरखा SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 90hp की पावर और 260Nm का टार्क जनरेट करता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी बाद में इसे ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा। वहीं, नई गुरखा में लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ 4X4 व्हील ड्राइव की सुविधा भी दी जाएगी।
कार में मिलेंगे ये फीचर्स
नई फोर्स गुरखा में ब्लैक-आउट केबिन मिलेगा, जिसमें गोल AC वेंट, नए कैप्टन सीटें, दूसरी पंक्ति में अलग-अलग आर्मरेस्ट के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है। कार में नई कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के लिए इस SUV में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में फोर्स गुरखा के मौजूदा वेरिएंट की कीमत 14.1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार के 5-डोर वेरिएंट की कीमत इससे करीब 1 लाख रुपये अधिक हो सकती है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा थार के अपकमिंग 5-डोर वेरिएंट और इसुजु V-क्रॉस से होगा। बता दें कि केरल पुलिस ने हाल ही में गुरखा SUV की 44 यूनिट्स खरीदी हैं, जिन्हें महिंद्रा बोलेरो SUV के साथ इस्तेमाल में लाया जाएगा।