फोर्स ने 51,000 रुपये तक बढ़ाए गुरखा के दाम, जानें क्या होगी नई कीमत
लॉन्च करने के महज तीन महीने बाद ही फोर्स ने अपने गुरखा मॉडल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। गुरखा की कीमतों कुल 51,000 रुपयों की बढ़ोतरी की गई है। यह ऑफ-रोड SUV 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है और इसमें 4X4 ड्राइव व्हील की सुविधा दी गई है। दूसरी तरफ गुरखा तीन दरवाजे वाले मॉडल के साथ आती है और इस साल के अंत तक इसका पांच दरवाजे विकल्प भी लॉन्च हो सकता है।
रग्ड अपील के साथ मिलता है आकर्षक लुक
2021 गुरखा में अपने नाम के अनुरूप सिग्नेचर रग्ड अपील देखने को मिलता है। यह लंबाई में 4,116mm, चौड़ाई में 1,812mm और ऊंचाई में 2,075mm की है, वहीं इसका व्हीलबेस 2,400mm है। इसमें मोनो-स्लैट ग्रिल, सर्कुलर LED DRL के साथ हेडलाइट्स, फॉग लाइट के साथ काले रंग का बम्पर और फेंडर-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। वहीं, कार के पीछे की तरफ टेललाइट्स, एक टो हुक और डोर-माउंटेड स्पेयर व्हील इसको बेहद आकर्षक लुक प्रदान करता है।
लंबी है फीचर्स की लिस्ट
फोर्स गुरखा के केबिन में ब्लैक-आउट डिजाइन उपलब्ध है, जिसमें गोल AC वेंट, नए कैप्टन सीटें, दूसरी पंक्ति में अलग-अलग आर्मरेस्ट के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। कार में नई कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के लिए इस SUV में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
गुरखा को मिला है 2.6 लीटर का डीजल इंजन
गुरखा SUV में आपको BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 90hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी बाद में इसको ज्यादा पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जायेगा। वहीं, गुरखा में लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ 4X4 व्हील ड्राइव की सुविधा भी दी गयी है।
ये होगी नई कीमत
फोर्स मोटर्स ने भारत में 2021 गुरखा को 13.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था, लेकिन कीमतों में बढ़ोतरी के बाद यह अब 14.1 लाख की कीमत पर उपलब्ध होगी। इसका सामना महिंद्रा थार और इसुजु V-क्रॉस से होता है।