नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के केबिन की तस्वीरें हुईं लीक, देखने को मिले कई नए फीचर्स
न्यू जनरेशन 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो मॉडल को पहले भी कई बार टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। हाल ही में सामने आए नए स्पाईशॉट्स में स्कॉर्पियो के इंटीरियर के कई लेटेस्ट और सुविधाजनक फीचर्स के बारे में पता चला है। आपको बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो में इलेक्ट्रिक सनरूफ और लेदर से कवर किए मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी। तो आइये जानते हैं लीक तस्वीरों में और कौन-सी सुविधाएं देखने को मिली है।
स्कॉर्पियो में लगे हैं रूफ-माउंटेड स्पीकर्स
लीक हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नई स्कॉर्पियो रूफ-माउंटेड स्पीकर्स के साथ आएगी। इसे सबसे पहले महिंद्रा की थार SUV में देखा था। उम्मीद है कि स्कॉर्पियो में लगे स्पीकर्स को हाई वॉल्यूम वाले बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में इलेक्ट्रिक सनरूफ होगा, जो बाहर के चीजों को देखने के लिए एक साफ विजन देगा और नए डिजाइन किए गए डैशबोर्ड के साथ बिल्कुल नया केबिन देखने को मिलगा।
अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस दिया गया है केबिन में
इसके इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो देखे गए मॉडल में ऑरेंज स्टिचिंग के साथ ब्राउन कलर की लेदरेट अपहोल्स्ट्री देखने को मिलती है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर की तरफ स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। नया मॉडल डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया फ्लैट-बॉटम लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और क्रूज कंट्रोल जैसी कई फीचर्स से लैस है।
नई स्कॉर्पियो में हैं सुरक्षा के सारे फीचर्स
SUV में ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ एक MID और क्लाइमेट कंट्रोल के नीचे स्विचगियर्स मिलते हैं। यह वही स्विचगियर्स हैं, जो सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार में भी है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई एयरबैग, ABS, EDB, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ऑटोमैटिक हेडलैंपस, ऑटोमैटिक वाइपर जैसी कई सुरक्षा सुविधाएं भी स्कॉर्पियो में उपलब्ध होंगी। स्कॉर्पियो में थ्री-रो ऑल LED लाइटिंग सिस्टम और AC वेंट भी होने की उम्मीद है
दो तरह के इंजन विकल्प होंगे इसमें
पावरट्रेन विकल्पों के लिए नई जनरेशन की स्कॉर्पियो में थार SUV की तरह ही टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। पहला 2.0 लीटर एमस्टालियन इंजन है, जो 150bhp की पावर और 320Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरा 2.2 लीटर का एमहॉक डीजल इंजन है, जो 130bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑप्शनल टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आएंगे।
ये हो सकती है संभावित कीमत
न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो को भारत में अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में यह 10 लाख से 14 लाख रुपयों के बीच लॉन्च हो सकती है और इसका मुकाबला टाटा सफारी और MG हेक्टर जैसी गाड़ियों से होगा।