लेम्बॉर्गिनी उरुस को टक्कर देने आ रही है फेरारी पुरोसांग SUV, टीजर हुआ जारी
इटैलियन ऑटोमेकर फेरारी इस साल के अंत में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पुरोसांग (Purosangue) SUV को पेश करने की योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी ने अपनी आगामी कार का एक टीजर इमेज जारी किया है। तस्वीर से पता चलता है कि इसमें स्कल्प्टेड हुड, वाइड एयर स्कूप, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स और नए फ्रंट स्प्लिटर मिलेंगे। भारत में इसे पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में लाया जाएगा। वहीं, इसका मुकाबला लेम्बॉर्गिनी उरुस से होगा।
कैसा है कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो पुरोसांग में एक ढलान वाली छत, लंबी मस्कुलर हुड, SF90 से प्रेरित स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, फ्रंट स्प्लिटर और बड़े एयर वेंट्स दिए गए हैं। इसके किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVMs और स्टार-स्पोक अलॉय व्हील भी उपलब्ध होंगे। वहीं, कार में पीछे की तरफ उपलब्ध नए डिजाइन के स्पॉइलर, बम्पर-माउंटेड रिफ्लेक्टर, LED टेललाइट्स और चार टिप्स वाले एग्जॉस्ट सिस्टम इसे बेहद की आकर्षक और स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
पुरोसांग में अपमार्केट प्रीमियम केबिन होगा, जिसमें एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, बकेट सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ सेंटर कंसोल मिलेगा जो ड्राइवर और यात्री क्षेत्रों को विभाजित करता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी मिलेगा। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ADAS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रैश सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, ABS, EBD और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
V8 इंजन के साथ आ सकती है कार
कंपनी की तरफ से इस कार के इंजन के बारे में कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया जा सकता है, जो लगभग 700hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। बाद में इसमें V6 हाइब्रिड पावरट्रेन या V12 यूनिट भी शामिल किया जा सकता है। यह SUV ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स के साथ आएगी। वहीं, इसमें 7-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी मिल सकता है।
क्या होगी इस SUV की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे तीन करोड़ रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
फेरारी ने अपनी आइकोना सीरीज के तीसरे मॉडल को कुछ महीने पहले पेश किया गया था। इसे डायटोना SP3 नाम दिया गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन सुपरकार है, जिसकी दुनियाभर में केवल 599 यूनिट्स ही बेची गई। बता दें कि इस कार के पेश होने के महज 24 घंटों के भीतर ही कंपनी ने इसकी सारी यूनिट्स बेच डाली। आइकोना सीरीज में इससे पहले SP1 और SP2 कार पेश हुई थी, जिसे भी ग्राहकों ने बहुत पसंद किया था।