फेरारी ला रही एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट सिस्टम, जानिए ड्राइविंग में क्या होगा फायदा
इटली की लग्जरी कार निर्माता फेरारी कारों में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है। इसके आने के बाद गाड़ी को लेफ्ट-हैंड ड्राइव, राइट-हैंड और सेंटर ड्राइविंग पोजिशन में चलाया जा सकेगा। ड्राइवर अपनी मर्जी से सीट की स्थिति को दाएं, बाएं और सेंटर में कहीं भी आसानी से बदल सकेंगे। फेरारी की यह प्रणाली स्टीयर-बाय-वायर और ब्रेक-बाय-वायर सिस्टम पर निर्भर करती है। रिपोर्ट के अनुसार, इसको लेकर कंपनी ने अमेरिका में पेटेंट दर्ज किया है।
तकनीक ऐसे करेगी काम
कारबज की रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग कॉलम और पैडल बॉक्स को एक यूनिट के रूप में स्थापित किया है, जिसमें वे हॉरिजॉन्टल रेल पर केबिन में आड़े घूम सकते हैं। इस सिस्टम में एक प्रशिक्षक इंजीनियर या कोच को टेस्टिंग के दौरान ड्राइवर के साथ बैठने की सुविधा होगी। एकल प्रतियोगिता के लिए सिस्टम को सेंटर ड्राइविंग पॉजिशन में बदल सकते हैं। इसके अलावा, अलग-अलग देशों के हिसाब से लेफ्ट-हैंड और राइट-हैंड ड्राइविंग की सुविधा देगी।
ड्राइविंग सीखने में होगी आसानी
फेरारी के इस सिस्टम से ड्राइविंग सीखना भी आसान होगा, जिसमें प्रशिक्षक पैडल पर कंट्रोल रखेगा और प्रशिक्षु स्टीयरिंग संभालेगा। कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि स्टीयरिंग व्हील की ऊंचाई और सीट की स्थिति जैसे एडजस्टेबल संभव बनी रहें। केबिन के भीतर वांछित स्थिति में आने के बाद भी ड्राइवर अपनी सुविधा के हिसाब से दोबारा बदल सकते हैं। यह सिस्टम सिंगल-सीट ट्रैक कारों या आसानी से हटाने योग्य दूसरी सीट वाले वाहनों तक सीमित हो सकता है।