मर्सिडीज-बेंज GLC 9 अगस्त को भारत में होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने पिछले हफ्ते अपनी नई GLC SUV की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इस गाड़ी को कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन या डीलरशिप पर 1.5 लाख रुपये में बुक करा सकते हैं और यह 9 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगी। कंपनी ने इस लग्जरी कार को 2 वेरिएंट- GLC 300 4MATIC और GLC 220d 4MATIC में पेश किया। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
डुअल-टोन अलॉय व्हील के साथ आएगी मर्सिडीज-बेंज GLC
लुक की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज GLC SUV को आकर्षक लुक मिला है। इसमें मस्कुलर बोनस, क्रोम के साथ फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक ऑटो डिमिंग तकनीक के साथ LED हेडलैंप, सिल्वर स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, क्रोम लाइन वाली चौकोर खिड़कियां, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही इसमें फाइबर-ऑप्टिक मैटेरियल के साथ रैप-अराउंड LED टेललैंप और पीछे की तरफ छत पर लगे स्पॉइलर उपलब्ध हैं।
हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी यह गाड़ी
2023 मर्सिडीज-बेंज GLC को पावर देने के लिए इसमें 2.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जिसे एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर के साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। यह सेटअप 281hp की अधिकतम पावर और 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यह गाड़ी करीब 280 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
ADAS तकनीक से लैस है 2023 मर्सिडीज-बेंज GLC
अंदर की तरफ 2023 मर्सिडीज-बेंज GLC में ब्रश मैटेलिक इंसर्ट के साथ वुडेन डिजाइन में डैशबोर्ड और आरामदायक 5-सीटर केबिन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें लेदर की वेन्टीलेटेड सीटें, 64 रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा, एक वायरलेस चार्जर, पावर्ड फ्रंट सीटें, एक हेड-अप डिस्प्ले, तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3-इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्री-स्टैंडिंग 11.9-इंच MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में 2023 मर्सिडीज-बेंज GLC की कीमत और उपलब्धता की जानकारी 9 अगस्त को इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 62 लाख रुपये हो सकती है।
मर्सिडीज-बेंज लेकर आ रही नई CLE कूपे
कुछ समय पहले ही मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई CLE कूपे को पेश की है। नई CLE लग्जरी कार का फेसिया C-क्लास के फ्रंट-एंड से काफी हद तक मिलता-जुलता है, जिसमें वैसी ही ग्रिल और हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें सिग्नेचर LED DRLs, किनारों के नीचे एक सेगमेंट शोल्डर लाइन, बूट ढक्कन के किनारे तक रूफ लाइन नजर आती है। इस लेटेस्ट कार में एंगुलर टेललैंप, रियर बंपर में ट्विन फॉक्स एग्जॉस्ट के साथ एक छोटा डिफ्यूजर दिया गया है।