नई मर्सिडीज-बेंज CLE कूपे से कल उठेगा पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च
मर्सिडीज-बेंज की नई CLE कूपे से 5 जुलाई को पर्दा उठेगा। यह C-क्लास कूपे और E-क्लास कूपे की जगह लेगी। लग्जरी कार निर्माता की यह गाड़ी शार्प और स्लीक LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ आएगी, जिसका कोड नाम C236 हो सकता है। CLE के ड्रॉपटॉप वेरिएंट में कपड़े से बनी आकर्षक छत मिलेगी और यह फोल्डेबल हार्डटॉप वेरिएंट की तुलना में हल्की और अधिक पोर्टेबल है। वहीं इसका स्लीक डिजाइन S-क्लास कूपे के समान नजर आता है।
नई CLE कूपे में मिलेगा कई पावरट्रेन का विकल्प
नई मर्सिडीज-बेंज CLE कूपे कई पावरट्रेन विकल्प मिलने की संभावना है, जिसमें एक इलेक्ट्रिफाइड 2.0-लीटर 4-सिलेंडर इंजन शामिल है। यह सेटअप C300e प्लग-इन हाइब्रिड सेडान में 308bhp का अधिकतम पावर जनरेट करता है। यह रियर-व्हील ड्राइव और 4 मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव दोनों वेरिएंट में आएगी। कार को शुरुआत में यूरोपीय और अमेरिकी बाजार में पेश किया जाएगा और बाद में अन्य बाजारों में पहुंचेगी। भारत में यह इस साल के अंत तक या 2024 की शुरुआत लॉन्च हो सकती है।