Page Loader
नई मर्सिडीज-बेंज GLC SUV के लिए बुकिंग शुरू, 9 अगस्त को होगी लॉन्च
नई मर्सिडीज-बेंज GLC SUV भारत में 9 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगी (तस्वीर: मर्सिडीज-बेंज)

नई मर्सिडीज-बेंज GLC SUV के लिए बुकिंग शुरू, 9 अगस्त को होगी लॉन्च

Jul 17, 2023
03:02 pm

क्या है खबर?

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज से अपनी नई GLC SUV के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इस गाड़ी को कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन या डीलरशिप पर 1.5 लाख रुपये में बुक करा सकते हैं और यह 9 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगी। यह लग्जरी कार 2 वेरिएंट- GLC 300 4MATIC और GLC 220d 4MATIC में उपलब्ध होगी। इसके सभी वेरिएंट में 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक और 9Gऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा स्टैंडर्ड होगी।

खासियत 

इन फीचर्स से लैस होगी नई GLC 

नई मर्सिडीज-बेंज GLC कंपनी की पहली SUV होगी, जो NTG 7 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी। डिजाइन में बदलाव करते हुए इसमें बड़ा ग्रिल, AMG-स्पेक स्पोर्टी कॉस्मेटिक पैक, पतली LED लाइट, 18-20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। केबिन के अंदर 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 11.9-इंच का पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक HUD, पैनोरमिक सनरूफ और 15 स्पीकर वाला एक बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है। इसकी कीमत 72 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।