Page Loader
फिर आगे बढ़ेगी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम, केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम को 30 सितंबर के बाद आगे बढ़ाया जाएगा (तस्वीर: फ्रीपिक)

फिर आगे बढ़ेगी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम, केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

Sep 09, 2024
03:33 pm

क्या है खबर?

सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी योजना इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) काे एक बार फिर आगे बढ़ाने जा रही है। यह दूसरा मौका है, जब EMPS का विस्तार किया गया है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 64वें ACMA वार्षिक सत्र कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी। बता दें, सरकार ने EMPS को 31 जुलाई तक के लिए पेश किया था, लेकिन इससे पहले इसकी तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई।

FAME-II

FAME-II बंद होने के बाद लागू की गई थी EMPS

EMPS को मार्च में फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स-II (FAME-II) योजना को बंद कर दिए जाने के कारण लागू किया गया था। ताकि, FAME-III योजना के लॉन्च होने तक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्षेत्र के लिए प्रोत्साहन जारी रहे। योजना के तीसरे चरण को मंजूरी मिलने में हो रही देरी के कारण EMPS की सीमा को आगे बढ़ाना पड़ रहा है। हालांकि, हाल ही में सरकार ने 1-2 महीने में FAME-III को लागू किए जाने के संकेत दिए हैं।

देरी 

FAME-III में इस कारण हो रही देरी 

FAME-III को लेकर विभिन्न मंत्रालयों के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय से भी कई सुझाव मिले हैं। इस कारण योजना को अंतिम रूप देने में समय लग रहा है। ऐसे में साफ है कि इसके लागू नहीं होने तक EMPS को तब तक के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना को लेकर कहा कि इसके तहत 74,850 करोड़ रुपये का निवेश आया है और 30,000 से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं।