
चेन्नई के स्टार्टअप ई-प्लेन ने पेश की उड़ने वाली टैक्सी, देगी 200 किलोमीटर की रेंज
क्या है खबर?
कई ऑटोमोबाइल कंपनियां बिना ड्राइवर के चलने वाली कार बना चुकी हैं। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब आपको कारें आसमान में उड़ती नजर आएंगी। दुनियाभर की कंपनियां ऐसी कार बनाने पर काम कर रही हैं।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास से जुड़े स्टार्टअप ई-प्लेन ने एक उड़ने वाली टैक्सी e200 का प्रोटोटाइप पेश किया है, जिसे बनाने में पांच साल लगे हैं।
इस टैक्सी को बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो में पेश किया गया है।
रफ्तार
हेलीकॉप्टर से भी तेज है यह उड़ने वाली टैक्सी
स्टार्टअप का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक टैक्सी किसी सामान्य हेलीकॉप्टर से भी तेज चलने में सक्षम होगी। सामान्य वाहन की तुलना में इसकी स्पीड 10 गुना से भी अधिक होगी। इसे लैंड और टेक ऑफ करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होगी।
इस इलेक्ट्रिक टैक्सी के बारे में जानकारी देते हुए ई-प्लेन के CEO प्रांजल मेहता ने कहा कि इस उड़ने वाली टैक्सी का किराया उबर टैक्सी की तुलना में दोगुना होगा।
फीचर्स
200 किलोमीटर की रेंज देगी यह इलेक्ट्रिक टैक्सी
e200 में दो ब्लेड वाले चार रोटर्स लगाए गए हैं। यह 200 किलोग्राम तक के वजन उठाने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
इस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी में दो लोगों के बैठने की जगह होगी। इसके साथ ही यह 1,500 फिट (457 मीटर) की ऊंचाई तक उड़ सकती है।
इसके पावरट्रेन के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। अनुमान है कि इसमें 22000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा।
आलोचना
उड़ने वाली गाड़ियों की आलोचना क्यों हो रही है?
आलोचकों का तर्क है कि उड़ने वाली कार एक प्रैक्टिकल विचार नहीं है और इसलिए इसमें निवेश करना भी सही नहीं होगा।
कुछ का यह भी कहना है कि अगर उड़ने वाले वाहन बड़े पैमाने पर बाजार में प्रवेश करते हैं तो सड़क की भीड़ को हवा में भीड़ से बदल दिया जाएगा, लेकिन इससे परे कार निर्माता ऐसे भविष्य की कल्पना कर रहे हैं, जिनमें कारों को जमीन पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ाया जा सके।
पहली फ्लाइंग कार
विनता ऐरोमोबिलिटी लॉन्च करेगी एशिया की पहली उड़ने वाली कार
साल 2021 में विनता एयरोमोबिलिटी ने एशिया की पहली उड़ने वाली कार को पेश कर किया था और इस कार पर अभी काम चल रहा है।
फीचर्स की बात करें तो यह कार अधिकतम 1,300 किलोग्राम वजन के साथ उड़ान भर सकेगी और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 60 मिनट तक उड़ने में सक्षम होगी।
एक बार ईंधन भरने पर यह कार 100 किमी तक उड़ सकेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
ये कंपनियां भी बना रही हैं उड़ने वाली गाड़ी
रेनो कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार रेनो 4L की 60वीं एनीवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए कार का उड़ने वाला मॉडल पेश किया था। बता दें कि 4L के आधार पर बनाई गई एयर-4 कार उड़ने में सक्षम है और इसमें दो ब्लेड वाले चार रोटर्स लगाए गए हैं।
हुंडई ने 2020 की शुरुआत में अपनी उड़ने वाली कार S-A 1 को पेश किया था और साथ ही दावा किया था कि 2028 तक इसे तैयार कर दिया जायेगा।