LOADING...
2030 तक हुंडई लाएगी उड़ने वाली कार, पेश कर चुकी है प्रोटोटाइप
2030 तक हुंडई लाएगी उड़ने वाली कार

2030 तक हुंडई लाएगी उड़ने वाली कार, पेश कर चुकी है प्रोटोटाइप

लेखन अविनाश
Dec 10, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

कई ऑटोमोबाइल कपंनियां बिना ड्राइवर के चलने वाली कार बना चुकी हैं ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब आपको कारें आसमान में उड़ती नजर आएंगी। दुनियाभर की कंपनियां ऐसी कार बनाने पर काम कर रही हैं और हुंडई भी उनमें से एक है। हुंडई ने पहली बार 2020 की शुरुआत में अपनी उड़ने वाली कार S-A 1 को पेश किया था और साथ ही दावा किया था कि 2028 तक इसे तैयार कर दिया जायेगा।

फीचर्स

कार के बारे में सामने आई है ये जानकारी

हुंडई के पास पहले से ही S-A 1 प्रोटोटाइप के विकास पर काम करने के लिए एक डिवीजन है। कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह लगभग 300 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सके और 600 मीटर तक की ऊंचाई पर उड़ सके। बता दें कि यह स्ट्रीट लीगल भी हो सकती है, जिसका मतलब है कि जब उड़ान नहीं होगी तो यह अन्य वाहनों की तरह सड़कों पर चल सकेगी।

जानकारी

कब तक उपलब्ध हो सकती है कार?

रिपोर्ट्स के अनुसार, हुंडई की उड़ने वाली यह कार 2030 तक लॉन्च हो सकती है। हालांकि, कार के अन्य फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। कंपनी की मानें तो यह ऑटोमोबाइल का भविष्य है।

Advertisement

आलोचना

इसकी आलोचना क्यों हो रही है?

आलोचकों का तर्क है कि उड़ने वाली कार एक प्रैक्टिकल विचार नहीं है और इसलिए इसमें निवेश करना भी सही नहीं होगा। कुछ का यह भी कहना है कि अगर उड़ने वाले वाहन बड़े पैमाने पर बाजार में प्रवेश करते हैं तो सड़क की भीड़ को हवा में भीड़ से बदल दिया जाएगा। लेकिन इससे परे कार निर्माता ऐसे भविष्य की कल्पना कर रहे हैं जिनमें कारों को जमीन पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ाया जा सके।

Advertisement

रेनो

रेनो भी लाएगी उड़ने वाली कार

रेनो कंपनी पिछले महीने अपनी बेस्ट सेलिंग कार रेनो 4L की 60वीं एनीवर्सरी सेलिब्रेट कार का उड़ने वाला मॉडल पेश किया था। बता दें कि 4L के आधार पर बनाई गई एयर-4 कार उड़ने में सक्षम है और इसमें दो ब्लेड वाले चार रोटर्स लगाए गए हैं। कार के रोटर्स को ऊर्जा देने के लिए इसमें 22,000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और 26 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से उड़ान भर सकती है।

जानकारी

विनता ऐरोमोबिलिटी लॉन्च करेगी एशिया की पहली उड़ने वाली कार

कुछ दिनों पहले ही विनता एयरोमोबिलिटी एशिया की पहली उड़ने वाली कार को जल्द पेश करने का दावा किया था। इस कार पर अभी काम चल रहा है। फीचर्स की बात करें तो यह कार अधिकतम 1,300 किलोग्राम वजन के साथ उड़ान भर सकेगी और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 60 मिनट तक उड़ने में सक्षम होगी। एक बार ईंधन भरने पर यह कार 100 किमी तक उड़ सकेगी।

Advertisement