नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 की भारत में बुकिंग शुरू, कीमत भी आई सामने
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली बाइक के अपडेटेड मॉडल के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। यह एडवेंचर लाइन-अप में मौजूद एक ऑफ-रोड मोटरसाइकिल है, जो रडार तकनीक से लैस है। ग्राहकों के लिए यह बाइक 2 वेरिएंट्स में लॉन्च होगी। ग्राहक 1 लाख रुपये देकर इसे कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं। लॉन्च से पहले ही इस बाइक की कीमतें भी सामने आ गई हैं।
कैसी दिखती है डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली?
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली के नये मॉडल में भी इसके पुराने दमदार और आक्रामक डिजाइन बरकरार रखा गया है। इसमें एक बड़ा 30 लीटर फ्यूल टैंक, डबल LED हेडलाइट्स, एक विंडस्क्रीन, एक चौड़ा हैंडलबार, इंजन गार्ड, स्प्लिट-टाइप सीटें और एक पतली LED टेललैंप है। नई मल्टीस्ट्राडा V4 में 6.5 इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आगे की तरफ 19-इंच और पीछे की तरफ 17-इंच के मेटल अलॉय व्हील दिए गए हैं।
फ्रंट और रियर राइडर-असिस्टेंस सिस्टम के साथ आई बाइक
आगामी बाइक मल्टीस्ट्राडा V4 में फ्रंट और रियर रडार राइडर-असिस्टेंस तकनीक है। वैश्विक बाजार में इस तकनीक के साथ कंपनी पहले ही बाइक लॉन्च कर चुकी है। अब इसे भारत में लाया जा रहा है। रडार सिस्टम V4 S मॉडल में पेश किया गया है। फ्रंट रडार अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के लिए है, जिससे नियंत्रित ब्रेकिंग में मदद मिलती है, वहीं रियर रडार उन ब्लाइंड स्पॉट का पता लगाता है, जो रियरव्यू मिरर में चालक को दिखाई नहीं देते।
बाइक में दिया गया है 1158cc का इंजन
नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 बाइक में एक नया V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन लगा है। यह एक 1158cc इंजन है, जो 10500rpm पर 170hp की अधिकतम पावर और 8750rpm पर 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए बाइक के इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक में स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन और एंडुरो नाम के 4 राइडिंग मोड भी दिए गए हैं।
नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा के लिए इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डुअल चैनल ABS, व्हील कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिडक्शन और व्हीकल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें सामने की तरफ फुली एडजस्टेबल फ्रंट फ्रोक्स और पीछे की तरफ मोनो शॉक रियर यूनिट की सुविधा भी दी गई है, वहीं अतिरिक्त सुरक्षा के लिए मल्टीस्ट्राडा V4 S में डुकाटी स्काई हुक सस्पेंशन दिया गया है।
क्या होगी बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में लॉन्च से पहले ही इस बाइक की कीमतें सामने आ गई हैं। जानकारी के अनुसार, देश में इस बाइक को करीब 29.72 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।