अर्जुन कूपर की बाइक लिस्ट में शामिल हुई डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो, जानें खासियत
अर्जुन कूपर बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं जो लग्जरी गाड़ियों के दीवाने माने जाते हैं। उनके पास लैंड रोवर डिफेंडर से लेकर मर्सिडीज मेबैक GLS तक है और हाल में अर्जुन ने लग्जरी बाइक डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो को खरीदा है। खास बात है कि अर्जुन से पहले शाहिद कूपर भी इस बाइक को खरीद चुके हैं। तो आइए जानते हैं ऐसा क्या खास है इस बाइक में जो सबको अपना दीवाना बना रही है।
सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से नई बाइक की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा की। इसमें उन्होंने कुल पांच तस्वीरें की हैं। उन्होंने लिखा, "मेरे नए दोस्त से मिलने के लिए स्वाइप करें। मैं आमतौर पर वीकएंड में उससे मिलने की कोशिश करता हूं।"
लाइनअप की सबसे बड़ी स्क्रैम्बलर है 1100 प्रो
स्क्रैम्बलर 1100 प्रो डुकाटी के लाइन-अप में उपलब्ध सबसे बड़ी स्क्रैम्बलर है। इसमें गोल हेडलैंप के साथ LED DRL , सुनहरे रंग के फोर्क्स और आगे की तरफ कटा हुआ फेंडर है। मोटरसाइकिल में एक तराशा हुआ फ्यूल टैंक और शानदार साइड बॉडी पैनल हैं, जिसके कारण ऑल-ब्लैक इंजन काफी आकर्षक दिखाई देता है। इसके अलावा 17-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, LED टेल लैंप के साथ कटा हुआ रियर फेंडर और टायर हगर भी मिलता है।
दमदार है इंजन
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,079cc का एयर-कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो 85bhp की अधिकतम पावर के साथ 88Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है। वहीं, इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल लगाया गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे 48mm के USD फोर्क्स और पीछे प्री-लोड रिबाउंड एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं।
इस कीमत पर मिलते हैं ये शानदार फीचर्स
डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो की कीमत 13.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक काले और पीले रंगों में उपलब्ध है और यह कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स स्टैंडर्ड के साथ आती है। भारत में इसका मुकाबला ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 1200 के साथ होगा। वहीं, डुकाटी ने हाल ही में पैनिगेल V4 SP को लॉन्च किया था। इस बाइक को स्टील्थ ब्लैक पेंटवर्क के साथ पेश किया गया है और इसमें 1,103cc V4 डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन दिया गया है।