अगस्त में होंडा की इन गाड़ियों पर मिल रही 27,500 रुपये तक की छूट
क्या है खबर?
अगस्त में ग्राहकों को आकर्षित करने और अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए होंडा अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।
ये ऑफर्स नकद छूट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में दिए जा रहे हैं। इन ऑफर तहत खरीद पर आप अधिकतम 27,500 रुपये तक बचा सकते हैं।
गौरतलब है कि होंडा यह छूट अपनी नई कार सिटी हाइब्रिड पर नहीं दे रही है।
#1
होंडा WR-V
होंडा को कारों की मांग में कमी के कारण ग्रेटर नोएडा स्थित अपना प्लाट बंद करना पड़ा है। खबर है कि कंपनी इस साल के अंत तक अपनी चौथी जनरेशन की सिटी, जैज और WR-V का उत्पादन बंद करने वाली है।
होंडा अपनी SUV WR-V पर 7,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल 27,000 रुपये तक के लाभ दे रही है।
इस कार की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 9.10 लाख रुपये से शुरू है।
#2
होंडा सिटी (पांचवी जनरेशन)
होंडा सिटी की पांचवी जनरेशन पर कंपनी 5,000 रुपये तक की नकद छूट, 5,496 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज, 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल मिलाकर 27,496 रुपये तक के ऑफर दे रही है।
इस कार की पेट्रोल में मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 11.57 लाख से 15.32 लाख रुपये तक है और डीजल में 13.17 से 15.52 लाख रुपये तक है।
यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है।
#3
होंडा जैज
इस महीने होंडा जैज पर 7,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये के लॉयल्टी बेनेफिट्स, और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल मिलाकर 25,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं।
होंडा जैज की मौजूदा शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.01 लाख रुपये है और यह 10.32 लाख रुपये तक जाती है।
इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 88.5hp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#4
होंडा अमेज
होंडा अपनी सेडान कार अमेज पर 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कुल मिलाकर 8,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 98bhp की पावर बनाता है और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो 88bhp की पावर बनाता है।
अमेज होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पेट्रोल वेरिएंट में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.62 लाख रुपये से शुरू होती है जो डीजल में 11.50 लाख तक जाती है।