अगस्त में मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों पर मिल रही 49,000 रुपये तक की छूट
जुलाई की सेल्स में नंबर एक रहने के बाद मारुति सुजुकी ने अगस्त की शुरुआत अपनी चुनिंदा कारों पर 49,000 रुपये तक के आकर्षक ऑफर के साथ की है। ये ऑफर्स नकद छूट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज ऑफर के रूप में दिए जा रहे हैं। इनका लाभ आप अपने नजदीकी डीलरशिप से उठा सकते हैं। गौरतलब है कि मारुति यह छूट अपनी अर्टिगा, नई ब्रेजा और किसी भी कार के CNG वेरिएंट पर नहीं दे रही है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी ने सेलेरियो को पिछले साल कई लेटेस्ट अपडेट और नए डिजाइन के साथ बाजार में उतारा था, जिसके बाद इस कार की मांग में भी इजाफा हुआ था। अब कंपनी इस कार के मैन्युअल वेरिएंट पर अधिकतम 49,000 रुपये और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 24,000 रुपये तक के डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है। इस ऑफर में एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। नई जनरेशन सेलेरियो की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 5.25 लाख से 7 लाख रुपये तक है।
मारुति सुजुकी S-प्रेसो
मारुति सुजुकी S-प्रेसो एक एंट्री लेवल हैचबैक कार है, जिसे कंपनी ने मिनी SUV नाम दिया है। मारुति ने हाल ही में इसके इंजन में बदलाव किया है, जिस पर कंपनी का दावा है कि यह कार अब 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखती है। इस कार के मैन्युअल वेरिएंट पर 44,000 रुपये और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 24,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 4.25 लाख से 5.99 लाख रुपये तक है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर अगस्त में अधिकतम 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट बेनेफिट मिल रहे हैं। स्विफ्ट में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88.5bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क बनाता है। यह कार हुंडई ग्रैंड i10 NIOS और टाटा टियागो को टक्कर देती है। इस कार के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट में यह 8.71 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी वैगनआर लंबे समय से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का दर्जा प्राप्त किए हुए है। देश की इस पसंदीदा कार के मैन्युअल वेरिएंट पर अगस्त महीने में 34,000 रुपये और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 24,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। मारुति वैगनआर में 65bhp का 1.0 लीटर इंजन और 88.5bhp का 1.2 लीटर इंजन देखने को मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमतें 5.47 लाख से 7.08 लाख रुपये तक हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी ऑल्टो 18 अगस्त को एक नये अवतार में देश के सामने आने वाली है। ग्राहकों के लिए इसके पुराने STD वेरिएंट पर कंपनी 14,000 रुपये और अन्य सभी वेरिएंट पर 27,000 रुपये तक की छूट दे रही है। मौजूदा ऑल्टो लगभग एक दशक पुरानी कार है, लेकिन बिक्री के मामले में अभी भी देश की टॉप 10 कारों में शुमार है। इसके मौजूदा वेरिएंट की कीमत 3.39 लाख रुपये से लेकर 5.03 लाख रुपये तक है।