देश में बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की मांग, पिछले महीने बिकी 7,692 यूनिट्स
क्या है खबर?
देश में पिछले महीने इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में सालाना आधार पर शानदार वृद्धि दर्ज हुई है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने सभी कंपनियों की 7,692 यूनिट्स बेची गईं। यह संख्या 2022 के इसी महीने में 3,089 यूनिट्स रही थी।
मासिक आधार पर भी जनवरी (3,438), फरवरी (4,756), मार्च (8,824), अप्रैल (6,009), मई (7,640) और जून (7,692) में लगातार वृद्धि हो रही है।
वहीं साल की पहली छमाही में पैसेंजर EVs की बिक्री 38,359 यूनिट्स हो चुकी है।
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स का इलेक्ट्रिक कार बाजार में दबदबा
इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों में टाटा मोटर्स ने नेक्सन, टिगोर, टियागो जैसी कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन के दम पर 77 फीसदी बाजार में कब्जा जमाया हुआ है। कंपनी ने इस पिछले महीने 5,324 यूनिट्स की बिक्री की है।
वहीं MG मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, BYD, PCA ऑटोमोबाइल, हुंडई, BMW, वोल्वो, किआ मोटर्स और मर्सिडीज-बेंज ने जून में क्रमश: 1,099, 389, 180, 322, 158, 90, 44, 36 और 32 यूनिट्स की बिक्री की है।