Page Loader
नवंबर में डैटसन की इन कारों पर मिल रही है जबरदस्त छूट
डैटसन की कारें

नवंबर में डैटसन की इन कारों पर मिल रही है जबरदस्त छूट

लेखन अविनाश
Nov 10, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

नवंबर के महीने में भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डैटसन मोटर कंपनी ने भारत में मौजूद अपनी गाड़ियों पर 40,000 रुपये तक की छूट देने की घोषणा की है। कंपनी द्वारा दिया जा रहा यह ऑफर आप कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस और अन्य एडीशनल बेनिफिट्स के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। डैटसन की रेडी-गो, गो और गो प्सल पर यह ऑफर लागू हो रहे हैं और यह महीने के अंत तक मान्य रहेंगे।

#1

डैटसन गो

डैटसन गो पर कंपनी इस महीने कुल 40,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 20,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस शामिल है। कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है, जो 67bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 104Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार की कीमत 4.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है।

#2

डैटसन गो प्लस

डैटसन गो प्लस पर भी 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस पर भी गो की तरह ही 20,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसमें 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इसका इंजन 68bhp की पावर और CVT गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 77bhp की पावर देता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है।

#3

डैटसन रेडी गो

कंपनी द्वारा डैटसन की रेडी-गो पर कुल 37,000 रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इस पर 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 7,000 रुपये का एडिशनल ऑफर मिल रहा है। इसका 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 54bhp की पावर के साथ-साथ 72Nm का टॉर्क देता है और इसका 1.0 लीटर का 69bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसकी कीमत 3.83-4.95 लाख रुपये के बीच में है।

जानकारी

अन्य कंपनियां भी दे रहीं है ऑफर

नवंबर में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डैटसन कंपनी के अलावा महिंद्रा, टोयोटा, टाटा, होंडा, हुंडई और मारुती सुजुकी जैसी कंपनियां भी अपनी चुनिंदा मॉडलों पर आकर्षक ऑफर दे रहीं हैं।