क्या हुंडई टक्सन को टक्कर दे पाएगी सिट्रॉन C5 फेसलिफ्ट? पढ़िए इनमें तुलना
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी C5 एयरक्रॉस के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हुंडई ने भी पिछले महीने ही अपनी टक्सन SUV के फेसलिफ्ट वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा था। यह कार दो और छह एयरबैग के विकल्प में आती है। लोगों का मानना है कि भारतीय बाजार में ये दोनों गाड़ियां एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देंगी। आइये तुलना से समझते हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेस्ट है।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस कार में ढलान वाली छत, नया मस्कुलर बोनट, नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, बड़ा एयर वेंट और नए LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं। वहीं, टक्सन में मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और चौड़ा एयर डैम दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ऐरो-कट डिजाइन, ORVM और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में मिलता है ज्यादा पावरफुल इंजन
इंजन की बात की जाए तो सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 177hp की अधिकतम पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हुंडई टक्सन में पहला BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 192.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी है।
टक्सन में मिलती है ADAS तकनीक
नए फीचर्स की बात करें तो हुंडई टक्सन में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इससे यह कई मामलों में C5 एयरक्रॉस से बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है। वहीं, C5 फेसलिफ्ट में यह फीचर नहीं दिया गया है।
इन फीचर्स से लैस है दोनों गाड़ियां
दोनों गाड़ियों के केबिन में पैनोरमिक सनरुफ, लेदर सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर और दूसरी लाइन में आरामदायक सीटें दी गईं हैं। इनमें कुल पांच लोगों के बैठने की जगह है। इसके साथ ही दोनों कार का केबिन 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से भी लैस है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इनमें कई एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है।
क्या है इनकी कीमत?
भारतीय बाजार में सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को 36.67 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, नई हुंडई टक्सन को 27.69 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।