Page Loader
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस के फीचर्स, लॉन्च और माइलेज के बारे में क्या जानकारी सामने आई?
सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस अक्टूबर में होगी लॉन्च (तस्वीर: सिट्रॉन)

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस के फीचर्स, लॉन्च और माइलेज के बारे में क्या जानकारी सामने आई?

लेखन अविनाश
Aug 01, 2023
10:57 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी कॉम्पैक्ट SUV C3 एयरक्रॉस को 7-सीटर वेरिएंट में लाने वाली है। कंपनी ने इसी साल अप्रैल में इस गाड़ी से पर्दा उठाया था। जानकारी के अनुसार, इस गाड़ी की बुकिंग सितंबर में शुरू होगी और इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस गाड़ी को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाएगी, जिसकी मदद से C3 एयरक्रॉस एक लीटर पेट्रोल में 18.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।

लुक

कैसा होगा सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस का लुक?

नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, स्प्लिट-टाइप DRLs के साथ बम्पर-माउंटेड हेडलाइट्स, सिट्रॉन बैजिंग के साथ एक स्लीक ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और क्रोम सराउंड के साथ फॉग लाइट्स दिए गए हैं। इस हैचबैक को रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है। साथ ही पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड टेल लाइट्स और एक विंडो वाइपर भी उपलब्ध हैं।

इंजन

2 इंजन के विकल्प में आएगी सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस

सिट्रॉन C3 में 2 इंजन का विकल्प दिया गया है। पहला इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन है, जो 81bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन का विकल्प है, जो 109bhp की पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये दोनो इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ हैं। प्योरटेक 82 में 5-स्पीड गियरबॉक्स और प्योरटेक 110 में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

केबिन

गाड़ी में मिलेगा 7-सीटर केबिन

C3 में 10.2 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की सुविधा है। इसे 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। C3 एयरक्रॉस के केबिन में अच्छा स्पेस मिलता है, खासकर पीछे बैठे पैसेंजर्स को आरामदायक महसूस कराने को बड़ा लेगरूम दिया गया है। यह ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) जैसी इंटीरियर कलर थीम के साथ है।

जानकारी

क्या होगी नई सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की कीमत?

ऑटोमेकर द्वारा नई सिट्रॉन C3 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी भारत में इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर चल रहा काम

सिट्रॉन ने अपनी सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसमें पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी और यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर चलेगी। C3 एयरक्रॉस इलेक्ट्रिक को 5-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसमें आरामदायक ब्लैक-आउट केबिन को शामिल किया जा सकता है। इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।