Page Loader
सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस की नए रंग में दिखी झलक, जानिए कैसा है लुक  
सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस को अब ग्रे रंग में स्पॉट किया गया है (तस्वीर: ट्विटर@AircrossForums)

सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस की नए रंग में दिखी झलक, जानिए कैसा है लुक  

Jun 07, 2023
12:49 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता सिट्राॅन की C3 एयरक्रॉस को अब एक नए रंग में स्पाॅट किया गया है। सफेद और नीले रंग में पेश की गई यह SUV अब ग्रे रंग में नजर आई है। कंपनी ने सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस इस साल अप्रैल में पेश किया था। यह गाड़ी सिट्रॉन C3 आर्किटेक्चर पर आधारित है, लेकिन इसके डिजाइन एलिमेंट्स C5 एयरक्रॉस से लिए गए हैं। इसमें ऊंचा बोनट, स्पिल्ट LED DRLs, 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट क्लैडिंग वाले व्हील आर्च मिलते हैं।

फीचर 

C3 एयरक्रॉस में मिलेंगे ये फीचर्स 

सिट्राॅन C3 एयरक्रॉस में 2 USB पोर्ट, रूफ माउंटेड एयरकॉन वेंट्स की सुविधा दी गई है। साथ ही केबिन वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल के साथ 10-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 109bhp की पावर और 190Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। गाड़ी को 9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।