Page Loader
सिट्रॉन C3 पर आधारित इलेक्ट्रिक हैचबैक लाएगी कंपनी, सिंगल चार्ज में चलेगी 400 किलोमीटर
C3 इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है सिट्रॉन (तस्वीर: सिट्रॉन)

सिट्रॉन C3 पर आधारित इलेक्ट्रिक हैचबैक लाएगी कंपनी, सिंगल चार्ज में चलेगी 400 किलोमीटर

लेखन अविनाश
Aug 03, 2022
07:30 am

क्या है खबर?

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉन अपनी C3 हैचबैक पर आधारित एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। इस इलेक्ट्रिक वाहन को 2022 के अंत पेश किया जा सकता है। वहीं, भारतीय बाजार में इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसमें नॉन- रिमूवल बैटरी पैक का उपयोग करेगी और यह सिंगल चार्ज में 300 से 400 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी। आइये, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।

लुक

कैसा होगा इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को कंपनी के मॉड्यूलर CMP प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। देखने में यह काफी हद तक मौजूदा C3 जैसी ही होगी। हालांकि, इसमें थोड़े अपडेट्स भी किए जा सकते हैं। इसमें कंपनी का सिग्नेचर डबल-स्लैट ग्रिल मिल सकता है, जिसे स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप से जोड़ा जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 3981mm, चौड़ाई 1733mm और ऊंचाई 1604mm ही सकती है। साथ ही इसमें 300 लीटर से भी अधिक का बूटस्पेस मिल सकता है।

पावरट्रेन

सिंगल चार्ज में चलेगी 400 किलोमीटर

अन्य देशों में उपलब्ध कंपनी की CMP प्लेटफॉर्म पर बनी एक इलेक्ट्रिक कार में 50kWh की बैटरी और एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। यह कार सिंगल चार्ज में लगभग 382 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसी सेटअप का इस्तेमाल अपनी C3 इलेक्ट्रिक में भी कर सकती है। वहीं, इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक, वायर-लेस चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

फीचर्स

केबिन में दिए जा सकते हैं ये फीचर्स

अनुमान लगाया जा रहा है कि C3 इलेक्ट्रिक में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें ऑटो एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि की भी सुविधा होगी। इसके केबिन में अच्छा स्पेस मिलेगा, खासकर पीछे बैठे पैसेंजर्स को आरामदायक महसूस कराने को बड़ा लेगरूम दिया जा सकता है। बता दें, वर्तमान में यह हैचबैक ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन (ब्लैक एंड ऑरेंज) जैसी इंटीरियर कलर थीम के साथ आती है।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

भारतीय बाजार में इसकी कीमत और उपलब्धता की जनकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये से शरू हो सकती है। वहीं, देश में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV से होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

पिछले महीने ही कंपनी ने अपनी पहली हैचबैक कार सिट्रॉन C3 को लॉन्च किया है। सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस SUV के बाद देश में इस कंपनी की यह दूसरी कार है। इस कार में दो इंजन का विकल्प मिलता है। पहला 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड प्योरटेक 82 पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड प्योरटेक 110 पेट्रोल इंजन दिया गया है। देश में इसकी कीमत 5.70 लाख रुपये एक्स शोरुम से शुरू होती है।