सिट्रॉन बेसाल्ट विजन कूपे SUV कल देगी दस्तक, डिजाइन की मिली झलक
फ्रांसीसी कार निर्माता सिट्रॉन कल (27 मार्च) नई बेसाल्ट विजन कूपे SUV से पर्दा उठाने जा रही है। इसे भारतीय और अमेरिकी बाजारों के लिए विकसित किया है। अभी तक इस गाड़ी को सिट्रॉन C3X नाम से जाना जा रहा था, लेकिन कंपनी ने एक टीजर जारी कर नाम का खुलासा कर दिया है। साथ ही इसके डिजाइन की भी झलक पेश की है। सिट्रॉन बेसाल्ट को भारत में इस साल के अंत में त्योहारी सीजन तक लॉन्च किया जाएगा।
शानदार होगा गाड़ी का लुक
सिट्रॉन बेसाल्ट CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह अधिकांश मैकेनिकल पार्ट्स कंपनी के लाइनअप में मौजूद मॉडल्स के साथ साझा करेगी। कॉम्पैक्ट कूपे SUV के टीजर में पीछे ढलान वाली छत के साथ प्रीमियम LED टेललाइट नजर आती हैं। साथ ही बूट में विलीन होती रेक्ड रियर विंडस्क्रीन लेटेस्ट कार को एक शार्प स्टाइल वाला लुक देती है। गाड़ी का इंटीरियर C3 एयरक्रॉस जैसा ही होने की संभावना है, लेकिन सुविधाएं उससे ज्यादा होंगी।
आगामी कूपे SUV में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
सिट्रॉन की आगामी SUV में 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 110ps की पावर और 190Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा जाएगा। हालांकि, इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान के मुताबिक सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस की मौजूदा शुरुआती 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला आगामी टाटा कर्व SUV-कूपे से होगा।