सिट्रॉन बेसाल्ट ने किन सुरक्षा सुविधाओं के दम पर हासिल की 4-स्टार रेटिंग? यहां जानिए
सिट्रॉन की बेसाल्ट कूपे-SUV ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल की है। इसकी सुरक्षा सुविधाओं को पहली बार परखा गया है। सिट्रॉन बेसाल्ट ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए (AOP) 32 में से 26.19 और बच्चों की सुरक्षा के लिए (COP) 49 में से 35.90 अंक हासिल किए। यह टाटा सफारी, हैरियर और पंच के बाद BNCAP में टेस्ट की जाने वाली चौथी गाड़ी थी। आइए जानते हैं बेसाल्ट में क्या-क्या सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है बेसाल्ट
सिट्रॉन बेसाल्ट में सुरक्षा के लिए कई सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं। इनमें 6 एयरबैग मिलते हैं, जिनमें एक-एक ड्राइवर और सामने वाले यात्री आगे, एक-एक दोनों के साइड में और 2 कर्टेन एयरबैग दिए हैं। साथ ही गाड़ी में EBD के साथ ABS, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ESC, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल है। इसके अलावा सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, सीट बेल्स वार्निंग, चाइल्ड लॉक, ओवर स्पीड वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
बेसाल्ट में मिलते हैं 2 पावरट्रेन विकल्प
क्रैश टेस्ट में 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस यू और प्लस वेरिएंट काम लिया गया, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही टर्बो-पेट्रोल इंजन वाला प्लस और मैक्स वेरिएंट टेस्टिंग में शामिल था, जो 110hp की पावर देता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। इसकी कीमत 7.99 लाख से 13.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।