
सिट्रॉन बेसाल्ट SUV-कूपे अब 9 अगस्त को होगी लॉन्च, टीजर किया जारी
क्या है खबर?
कार निर्माता सिट्रॉन ने बेसाल्ट SUV-कूपे की कीमत अब 9 अगस्त को घोषित की जाएगी। सामने आए एक नए टीजर में इसकी पुष्टि की गई है। इससे पहले 7 अगस्त को कीमत सामने आने की जानकारी दी गई थी।
यह सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस का कूपे स्टाइल विकल्प है, जिसके लुक में बदलाव के साथ फीचर अपग्रेड किए गए हैं।
भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व के अलावा हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा से होगा।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है बेसाल्ट
सिट्रॉन बेसाल्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15W वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कनेक्टेड कार तकनीक होगी।
साथ ही लेटेस्ट कार में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, हवादार सीट्स्, पावर्ड फ्रंट सीट्स, रियर बेंच सीट के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट और सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और ADAS सुइट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
पावरट्रेन
बेसाल्ट में मिलते हैं 2 पावरट्रेन विकल्प
बेसाल्ट में एक 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिला है, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि दूसरा टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 110hp की पावर देगा।
ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।
नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 18 किमी/लीटर, टर्बो-पेट्रोल मैनुअल 19.5 किमी/लीटर और टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक 18.7 किमी/लीटर का माइलेज देगा।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया नया टीजर
The unthinkable Citroen Basalt is now available at an unthinkable price!
— Citroën India (@CitroenIndia) August 7, 2024
Tune in on 9th August to get your mind blown!#Citroën #Basalt #Unthinkable pic.twitter.com/XCupaCKkx6