
सिट्रॉन बेसाल्ट SUV-कूपे के इंटीरियर की मिली झकल, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
क्या है खबर?
सिट्रॉन अपनी SUV-कूपे बेसाल्ट को अगले महीने पेश करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने गाड़ी के इंटीरियर की झलक दिखाई है।
एक टीजर में सिट्रॉन बेसाल्ट के केबिन में सीट्स और नए डैशबोर्ड ट्रिम को दिखाया है।
इसमें बेज रंग का केबिन थीम और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी होगा। आगे और पीछे दोनों सीट्स पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट मिलते हैं।
इसके अलावा सिट्रॉन C3 और C3 एयरक्रॉस के समान डैशबोर्ड और फ्लोटिंग टाइप इंफोटेनमेंट यूनिट भी सामने आई है।
सुविधाएं
बेसाल्ट में ये सुविधाएं मिलने की है उम्मीद
सिट्रॉन बेसाल्ट के पीछे की ओर सेंटर आर्मरेस्ट में कप होल्डर और छोटी-मोटी चीजें रखने के लिए एक छोटा-सी खाली जगह दी गई है।
फ्रांसीसी कार निर्माता ने SUV-कूपे के इंटीरियर के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक AC, वायरलेस फोन चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बेसाल्ट का पावरट्रेन
कार निर्माता ने टीजर में बेसाल्ट के एक्सटीरियर की भी हल्की झलक दिखाई है। इसमें LED DRLs और प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं।
पावरट्रेन की बात करें तो इसे 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 115bhp की पावर 215Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा जाएगा।
इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शाेरूम) के आस-पास होगी और यह आगामी टाटा कर्व से मुकाबला करेगी।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा होगा बेसाल्ट का इंटीरियर
Extraordinary comfort isn't where we finish; it's where we start.
— Citroën India (@CitroenIndia) July 19, 2024
The Citroën Basalt.
Coming soon.#TheUnthinkable #SUVCoupe #CitroënBasalt #CitroenIndia #ComingSoon pic.twitter.com/wj4zc2J29f